Priyanka Chopra से Kangana Ranaut तक, निगेटिव किरदार निभाकर इन 5 एक्ट्रेसेस ने जीता दर्शकों का दिल
Kajol: काजोल ने साल 1997 में फिल्म 'गुप्त' में निगेटिव किरदार निभाया था, जिसमें मनीषा कोइराला और बॉबी देओल ने भी मुख्य भूमिका निभाई थी. इस फिल्म के लिए काजोल को बेस्ट विलेन का फिल्मफेयर अवार्ड भी दिया गया था.
Urmila Matondkar: उर्मिला मातोंडकर ने फिल्म 'प्यार तूने क्या किया' में विलेन की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म में फरदीन खान और सोनाली कुलकर्णी भी मुख्य भूमिका में थीं. दर्शकों ने फिल्म में उर्मिला के काम की खूब तारीफ की थी.
Kangana Ranaut: कंगना रनौत ने फिल्म 'कृष 3' में नेगेटिव रोल निभाया था. फिल्म सुपरहिट हुई जिसमें कंगना को निगेटिव किरदार में काफी सराहा गया था.
Preity Zinta: प्रीति जिंटा भी इस लिस्ट में शामिल हैं. उन्होंने फिल्म 'अरमान' में विलेन का रोल किया था जिसमें अनिल कपूर, ग्रेसी सिंह और अमिताभ बच्चन भी नजर आए थे.
Rekha: रेखा, अक्षय कुमार और रवीना टंडन की सुपरहिट फिल्म 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी' में रेखा ने निगेटिव किरदार निभाया था. इस फिल्म में रेखा ने अपने किरदार को लेकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं.
Priyanka Chopra: प्रियंका चोपड़ा ने साल 2004 में रिलीज हुई फिल्म 'एतराज' में विलेन की भूमिका निभाई थी जिसमें उनके काम को खूब पसंद किया गया था. इस फिल्म के लिए पीसी को फिल्मफेयर अवार्ड से भी नवाजा गया था. इस फिल्म मे अक्षय कुमार और करीना कपूर ने भी मुख्य भूमिका निभाई थी.