सुबह के नाश्ते से लेकर रात के डिनर तक, ये है Deepika Padukone का फुल डेली रूटीन
आज के दौर में बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में दीपिका पादुकोण का नाम शामिल है और ये मुकाम उन्होंने करियर के महज़ 10 सालों में ही हासिल कर लिया था. आज इंडस्ट्री में आने वाली हर लड़की के लिए दीपिका पादुकोण रोल मॉडल बन चुकी हैं. (फोटो - इंस्टाग्राम)
यही कारण हैं कि फैंस अपनी फेवरेट स्टार्स के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं.आखिर दीपिका सुबह से शाम तक करती क्या क्या हैं. उनका डेली रूटीन क्या है..वगैरह वगैरह.(फोटो - इंस्टाग्राम)
एक इंटरव्यू में दीपिका ने खुद बताया था अपना डेली रूटीन जिसकी शुरूआत साउथ इंडियन ब्रेकफास्ट से. जिसमें दीपिका को इडली बेहद पसंद हैं. लिहाज़ा वो रोज़ाना इडली खाती हैं और उनके दिन की शुरूआत इडली खाए बिना नहीं होती. (फोटो - इंस्टाग्राम)
ब्रेकफास्ट के बाद दीपिका जिम में खूब पसीना बहाती हैं जो उन्हें हमेशा फिट और तरोताजा बनाए रखता है. जिम के बाद एक्ट्रेस सब्ज़ियों और फलों का जूस पीना कभी नहीं भूलतीं क्योंकि यही उनकी ग्लोइंग स्किन का राज़ है. (फोटो - इंस्टाग्राम)
जिम और ब्रेकफास्ट के बाद अगर दीपिका को शूट पर जाना हो या मीटिंग करनी या किसी फिल्म का नरेशन सुनना हो तो वो करती है लेकिन अगर दीपिका की कोई मीटिंग नहीं है शूट नहीं है तो वो अपने घर और ऑफिस से जुड़े जरूरी काम करती हैं. (फोटो - इंस्टाग्राम)
इन कामों से निपटने के बाद दीपिका लंच करती हैं और लंच के बाद वो दोबारा जरूरी काम निपटाती हैं. शाम को दीपिका वो करती हैं जो उनका मन करता है वो अपने माता पिता से फोन पर बात करती हैं, सोशल मीडिया या ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मनपसंद फिल्म देखती हैं, मसाज करवाती हैं. और फिर डिनर. इस तरह दीपिका का दिन पूरा होता है. (फोटो - इंस्टाग्राम)