एक्सप्लोरर
मोनालिसा से लेकर अक्षरा सिंह तक अपने स्टाइल से बॉलीवुड हीरोईनों को भी टक्कर देती हैं ये Bhojpuri Babes
1/6

शुभी शर्मा(Shubhi Sharma) - पहली ही भोजपुरी फिल्म से बेस्ट डेब्यू का अवॉर्ड जीतने वाली शुभी शर्मा भी किसी से कम नहीं है. और अब ये अपनी मेहनत से इस सिनेमा का जाना माना नाम बन चुकी हैं.
2/6

काजल राघवानी(Kajal Raghwani) - खूबसूरती और दमदार अदाकारी के मामले में काजल राघवामी का भी कोई जवाब नहीं. वैसे आपको बता दें कि इन्होंने अपने करियर की शरुआत भोजपुरी सिनेमा से नहीं बल्कि गुजराती सिनेमा से की थी. वहां खूब नाम कमाने के बाद वो भोजपुरी फिल्मों में आईं.
3/6

आम्रपाली दुबे(Amrapali Dubey) - महज़ 6 साल पहले इन्होंने भोजपुरी फिल्मों में एंट्री ली थी. पहली फिल्म थी निरहुआ हिंदुस्तानी और पहली ही फिल्म से दिलों पर राज कर रही हैं. निरहुआ के साथ इनकी जोड़ी सबसे ज्यादा जमती है. और ये वाकई भोजपुरी बेब्स हैं.
4/6

रानी चैटर्जी(Rani Chatterjee) - इन्होंने भी भोजपुरी फिल्मों में आने से पहले अपना नाम बदल लिया था. इनका असली नाम है सबिहा शेख. इनके स्टाइल का जादू भी भोजपुरी सिनेमा में खूब चलता है. पहली ही फिल्म से इन्होंने ऐसा धमाका किया था कि आज इनका भी नाम भोजपुरी बेब्स की लिस्ट में शुमार हो चुका है.
5/6

मोनालिसा(Monalisa) - भोजपुरी सिनेमा का जाना माना नाम हैं मोनालिसा. यूं तो इनका असली नाम अंतरा बिस्वास है लेकिन इंडस्ट्री में आने से पहले इन्होंने अपना नाम मोनालिया रखा. और ये नाम इनके स्टाइल के साथ खूब मैच होता है.
6/6

अक्षरा सिंह(Akshara Singh) - इनकी एक्टिंंग से लेकर आवाज़ तक का जादू खूब चलता है. इन्होने भोजपुरी की कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है और इनकी जबरदस्त फैन फोलोइंग भी है. जो इन्हें भोजपुरी की सुपरस्टार हीरोईनों की लिस्ट में लाकर खड़ा कर देती है.
Published at :
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड























