Adhuna Bhabani संग शादी से लेकर Shibani Dandekar के साथ रिलेशन में जाने तक, जानिए Farhan Akhtar की दिलचस्प जिंदगी के बारे में
साल 2000 में फरहान अख्तर ने अधुना भबानी से शादी की थी. शादी से पहले दोनों ने एक दूसरे को लगभग 6 सालों तक डेट किया था. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो दोनों की मुलाकात जुहू के नाइट क्लब में हुई थी. (फोटो – सोशल मीडिया)
कहा जाता है कि दोनों की पहली मुलाकात फरहान अख्तर की बहन जोया अख्तर ने करवाई थी. पहली ही मुलाकात में दोनों को एक दूसरे का साथ पसंद आया और उन्होंने एक दूसरे क डेट करना शुरू किया. तीन साल बाद दोनों शादी के बंधन में बंध गए. (फोटो – सोशल मीडिया)
2001 में जब फरहान अख्तर की पहली फिल्म रिलीज हुई तो इस फिल्म का हिस्सा अधुना भी बनी थीं क्योंकि उन्होंने पहली बार किसी फिल्म में हेयरस्टाइलिस्ट के तौर पर काम किया था. (फोटो – सोशल मीडिया)
इसके बाद दोनों की जिंदगी में एंट्री हुई दो बेटियों की. और दोनों की जिंदगी पूरी हो गई. इनकी लाइफ में सब कुछ परफेक्ट था. यहां तक कि 2007 में फरहान ने अधुना को हीरे की अंगूठी तक गिफ्ट की. लेकिन ठीक साल बाद सब बदल गया. (फोटो – सोशल मीडिया)
2016 में ये खबर आई कि अधुना और फरहान आपसी सहमति से तलाक लेने जा रहे हैं. जिसने भी ये खबर सुनी वो दंग रह गया क्योंकि इस कपल के बीच सब कुछ सही चला आ रहा था. (फोटो – सोशल मीडिया)
2017 में तलाक पर मुहर लग गई. और अगले ही साल 2018 में फरहान की जिंदगी में एंट्री हुई शिबानी दांडेकर की. पिछले तीन सालों से दोनों रिलेशन में हैं. फरहान और शिबानी की केमिस्ट्री अक्सर खबरों में छाई रहती है. (फोटो – सोशल मीडिया)
अब खबर है कि दोनों जल्द ही शादी भी कर सकते हैं. हालांकि ये खबरें मीडिया में हैं. शिबानी और फरहान दोनों ही ये कह चुके हैं कि एक दूसरे का साथ उन्हें खूब भाता है. लेकिन वो शादी कब करेंगे ये वो ही जानें. (फोटो – सोशल मीडिया)