Jacqueline Fernandez से Ranveer Singh तक, फिल्मों में एंट्री से पहले ये काम करते आपके चहेते सितारे
एबीपी न्यूज़ | 27 Jun 2021 11:30 PM (IST)
1
Arshad warsi - अरशद बॉलीवुड में आने से पहले घर-घर जाकर कॉस्मेटिक का सामान बेचते थे. आज अरशद ने अपनी अदाकारी से लाखों लोगों को अपना दीवाना बना लिया है.
2
Akshay Kumar - खिलाड़ी अक्षय कुमार आज बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं. मगर फिल्मों में एंट्री करने से पहले अक्षय बैंकॉक में शेफ और वेटर का काम किया करते थे.
3
Ranveer Singh- बॉलीवुड के बाजीराव यानी रणवीर सिंह कभी एक एड एजेंसी में कॉपी राइटर थे और आज वो हिंदी फिल्मों के सबसे बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं.
4
Randeep Hooda - रणदीप भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं. एक्टर बनने से पहले वो टैक्सी चलाते थे और गाड़ियों की धुलाई का काम भी करते थे.
5
Jacqueline Fernandez - श्रीलंकन ब्यूटी जैकलीन आज बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हैं. मगर इंडिया आने से पहले वो श्रीलंका में एक टीवी रिपोटर थीं.