Best Web Series of 2021: Aarya 2 से The Family Man 2 तक, ये हैं 2021 की टॉप 5 बेस्ट वेबसीरीज
साल 2020 की तरह साल 2021 भी ओटीटी प्लेटफॉर्म के नाम रहा. इस साल भी कई बेहतरीन वेब सीरीज के जरिए ऑडियंस को एक से बढ़कर एक कहानियां और कलाकारों की परफॉर्मेंस देखने को मिलीं. जिनमें आर्या 2 (Aarya 2), द फैमिली मैन 2 (The Family Man 2), एस्पिरेंट्स (Aspirants), ग्रहण (Grahan), रे (Ray) शामिल है. नजर डालते हैं इस साल आईं बेस्ट वेबसीरीज पर...
आर्या 2 (Aarya 2): 2020 में वेबसीरीज आर्या अपनी कसी हुई कहानी और सुष्मिता सेन की बेहतरीन परफॉर्मेंस की वजह से चर्चा में रही थी. इस साल इस वेबसीरीज का दूसरा पार्ट आर्या 2 दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरा. सेकेंड सीजन में भी सुष्मिता समेत बाकी कलाकारों ने बेहतरीन एक्टिंग कर कहानी में जान डाल दी. सुष्मिता ने सीरीज में एक महिला डॉन का किरदार निभाया है.
द फैमिली मैन 2 (The Family Man 2): इस साल आई सुपरहिट वेबसीरीज द फैमिली मैन के सीक्वल द फैमिली मैन 2 ने दर्शकों को निराश नहीं किया. स्पेशल इन्वेस्टिगेटिंग ऑफिसर के रोल में मनोज बाजपेयी ने दमदार अदाकारी दिखाई. वहीं, आतंकी राजी के किरदार में सामंथा रुथ प्रभु सरप्राइज एलिमेंट रहीं. उन्होंने अपनी बेहतरीन अदाकारी से सबको चौंका दिया.
एस्पिरेंट्स (Aspirants): बिना हिंसा, गाली-गलौज के बनी एस्पिरेंट्स ने भी दर्शकों का दिल जीत लिया. यूपीएससी एस्पिरेंट्स की जिंदगी के उतार-चढ़ावों को इस सीरीज में बड़ी खूबसूरती से दिखाया गया है. जिसकी वजह से इसे इस साल की टॉप वेबसीरीज का भी अवॉर्ड मिल चुका है.
ग्रहण (Grahan): 1984 के दंगों पर बनी वेबसीरीज ग्रहण ने भी खूब वाहवाही बटोरी. अंशुमान पुष्कर, वामिका गब्बी, पवन मल्होत्रा, जोया हुसैन स्टारर इस सीरीज में विवादित मुद्दे को बड़ी सहजता से पेश किया गया. यही वजह है कि ये वेबसीरीज इस साल की टॉप वेबसीरीज में शामिल है.
रे (Ray): रे एक ड्रामा वेबसीरीज है जिसमें मनोज बाजपेयी, अली फजल, हर्षवर्धन कपूर और केके मेनन ने मुख्य भूमिका निभाई. इसमें चार अलग-अलग कहानियां दिखाई गई हैं जो कि फेमस बंगाली फिल्ममेकर सत्यजीत रे की कहानियों पर आधारित है.