Asha Parekh से Tabu तक, इन 6 हसीनाओं का रहा शादीशुदा एक्टर्स के साथ रिश्ता, मगर नहीं की आज तक शादी
Nagma- बॉलीवुड एक्ट्रेस नगमा का नाम वैसे तो कई लोगों के साथ जुड चुका है, मगर सबसे ज्यादा उनकी चर्चा पूर्व भारतीय क्रिकेटर सौरव गांगुली के नाम के साथ हुई. इसके अलावा नगमा और भोजपुरी स्टार रवि किशन के रिश्ते को लेकर भी मीडिया में काफी बातें हुईं. हालांकि नगमा आज भी सिंगल हैं.
Shamita Shetty- बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी का नाम मनोज बाजपेयी के साथ जुड़ चुका है. हालांकि दोनों ही अपने रिश्ते को लेकर हमेशा खामोश रहे. शमिता ने अब तक शादी नहीं की है.
Tabu- तबु का नाम मशहूर निर्माता-निर्देशक साजिद नाडियाडवाला से जुड़ा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तबु साजिद से बहुत प्यार करती थीं. साजिद के बाद तबु का नाम साउथ सुपरस्टार नागार्जुन के साथ भी काफी चर्चा में रहा. वहीं तबु ने आजतक शादी नहीं की.
Sushmita Sen- सुष्मिता सेन, डायरेक्टर विक्रम भट्ट के साथ अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में रह चुकी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विक्रम भट्ट ने अपनी पत्नी को सुष्मिता की वजह से ही तलाक दिया था. मगर फिर भी दोनों ने शादी नहीं की.
Asha Parekh- हिंदी सिनेमा की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में शुमार आशा पारेख ने भी कभी शादी नहीं की. आशा पारेख को मशहूर फिल्म मेकर नासिर हुसैन से बेहद प्यार था, लेकिन नासिर अपनी पत्नी को तलाक नहीं देना चाहते थे.
Parveen Babi - परवीन बाबी और कबीर बेदी का रिश्ता 80 के दशक में खूब चर्चा में रहा. दोनों एक-दूसरे से बेहद प्यार करते थे लेकिन कभी शादी नहीं कर पाए. हालांकि परवीन का निधन कम उम्र में ही हो गया था, लेकिन उनकी भी शादी नहीं हुई थी.