Aryan Khan से Sara Ali Khan तक, ये 6 स्टारकिड हैं बिल्कुल अपने माता-पिता की कार्बन कॉपी
Ibrahim Ali Khan:सैफ अली खान के लाडले इब्राहिम अली खान को देखकर आपको सालों पहले के सैफ याद आ जाएंगे. एक झलक देखने पर लोग शायद नहीं पहचान पाएंगे कि सैफ अली खान कौन हैं और उनका बेटा इब्राहिम अली खान कौन हैं.
Soha Ali Khan: सोहा अली खान उनकी मां शर्मिला टैगोर की कार्बन कॉपी हैं. सोहा भी अपनी मां की ही तरह बेहद हसीन हैं.
Janhvi Kapoor: इस लिस्ट में जान्हवी कपूर का नाम भी शामिल है. जान्हवी ने जब फिल्म धड़क से बॉलीवुड में कदम रखा था तभी से लोग उनमें सुपरस्टार श्रीदेवी की झलक देखते आए हैं. जान्हवी अपनी मां की ही परछाई हैं.
Sara Ali Khan:इस बात में कोई शक नहीं है कि सारा अली खान बिल्कुल अपनी मां और एक्ट्रेस अमृता सिंह की तरह दिखती हैं.
Ranbir Kapoor: बॉलीवुड के हैंडसम हंक रणबीर कपूर के नैन नक्श बिल्कुल उनकी मां नीतू कपूर की तरह हैं. कह सकते हैं कि रणबीर अपनी मां पर गए हैं.
Aryan Khan: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान हूबहू अपने पापा यानी शाहरुख की तरह दिखते हैं. निस्संदेह आर्यन को अपने पिता शाहरुख खान से ये शानदार लुक विरासत में मिला है.