Deepika Padukone से लेकर Akshay Kumar तक, शराब को हाथ नहीं लगाते ये बॉलीवुड स्टार्स, अल्कोहल से रहते हैं कोसों दूर
बॉलीवुड में यूं तो पार्टियों में पीने-पिलाने का दौर आम बात है लेकिन कई सेलेब्स ऐसे भी हैं जो अल्कोहल को हाथ नहीं लगाते. इस लिस्ट में शिल्पा शेट्टी, अमिताभ बच्चन से लेकर अक्षय कुमार तक के नाम शामिल हैं. आइए जानते हैं इन सेलेब्स के बारे में...
दीपिका पादुकोण: दीपिका भी अल्कोहल नहीं पीती हैं. दीपिका भी हेल्दी लिविंग में यकीन करती हैं इसलिए वह फिट रहने के लिए योगा और पिलाटे करती हैं. वह जंक फूड और अल्कोहल से दूर रहती हैं.
अक्षय कुमार: अक्षय कुमार बॉलीवुड की पार्टीज में जाना पसंद नहीं करते और ना ही वह अल्कोहल को हाथ लगाते हैं. अक्षय रात 9 बजे सो जाते हैं और सुबह 5 बजे उठ जाते हैं. वह हेल्दी लाइफस्टाइल फॉलो करते हैं और इसलिए उन्हें ड्रिंक करना पसंद नहीं है.
जॉन अब्राहम: जॉन भी उन स्टार्स में से हैं जो कि सबसे फिट हैं. जॉन भी ड्रिंक नहीं करते और पार्टियों में जाना उन्हें पसंद नहीं है. वह लाइमलाइट में कम से कम रहने में ही यकीन करते हैं.
अमिताभ बच्चन: अमिताभ बच्चन भी अपनी सेहत का बहुत ध्यान रखते हैं. वह जंक फूड को हाथ नहीं लगाते और घर का बना खाना ही खाते हैं. बिग बी भी अल्कोहल नहीं पीते और ना ही वह स्मोकिंग करते हैं.
शिल्पा शेट्टी: शिल्पा फिटनेस लवर हैं. वह अपने फैन्स को भी हेल्दी लाइफस्टाइल फॉलो करने की टिप्स देती हैं इसलिए वह अल्कोहल को हाथ नहीं लगाती हैं और ना ही उसका प्रमोशन करती हैं.