फैशन फेस ऑफः शमिता शेट्टी, अनन्या पांडे या मलाइका अरोड़ा? किसके स्टाइल ने आपको किया इम्प्रेस
बॉलीवुड एक्ट्रेस अक्सर एक दूसरे को स्टाइल गोल देती रहती हैं. फैशन फेस ऑफ तो अक्सर सेलेब्स के बीच देखने को मिलता ही है, लेकिन इस बार फैशन को लेकर एक दूसरे के आमने सामने हैं शमिता शेट्टी, अनन्या पांडे और मलाइका अरोड़ा. (फोटो – सोशल मीडिया)
कुछ समय पहले ही मलाइका अरोड़ा फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर के लिए होस्ट की गई पार्टी में इस अंदाज में पहुंची थीं. (फोटो – सोशल मीडिया)
ब्लैक कलर के ट्रांसपेरेंट गाउन में उनका अंदाज देख हर कोई हैरान रह गया है. इस ड्रेस को लेकर जहां मलाइका की बोल्डनेस के चर्चे हुए तो साथ ही उन्हें ट्रोल भी खूब किया गया. (फोटो – सोशल मीडिया)
वहीं इसके बाद शमिता शेट्टी भी कुछ इसी अंदाज में दिखीं. रेड ट्रांसपेरेंट गाउन में शमिता का लुक भी देखने लायक था. (फोटो – सोशल मीडिया)
जब ये हसीना इस आउटफिट में अवॉर्ड शो में पहुंचीं तो लोगों की नजरें उन पर से हटी ही नहीं. इस ड्रेस का डिजाइन ऐसा है जैसे मोनोकिनी पर किसी ने ब्लैक आउटफिट पहना हो. (फोटो – सोशल मीडिया)
वहीं अब अनन्या भी कुछ इसी अंदाज में दिखी हैं. ब्लैक कलर की ये ड्रेस पहन जब अनन्या करण जौहर की पार्टी में पहुंचीं तो फैंस की सांसे ही अटक गई हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
थाई स्लीट शीर ड्रेस में अनन्या पांडे ने कहर ढा दिया. फैशन सेंस के मामले में हमारी तीनों ही हसीनाएं किसी से कम नहीं तो फिर बताइए किसने धड़काया आपका दिल. (फोटो – सोशल मीडिया)