Faria Abdullah Photos: कौन हैं Bangaraju की एक्ट्रेस फारिया अब्दुल्ला, जिनकी हाइट की हो रही Katrina-Deepika से तुलना
साउथ फिल्म इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस फारिया अब्दुल्ला (Faria Abdullah) हाल ही में बंगाराजू फिल्म में दिखाई दी हैं. इंटरनेट पर इन दिनों फारिया की हाइट की तुलना दीपिका (Deepika Padukone) और कैटरीना (Katrina Kaif) से की जा रही है.
फारिया अब्दुल्ला ने बंगाराजू में नागार्जुन और नागा चैतन्य के साथ जमकर ठुमके भी लगाए. फारिया की हाइट की बात करें तो एक्ट्रेस 5 फीट 10 इंट की हैं. तब्बू को छोड़कर बॉलीवुड की सभी एक्ट्रेसेज से फारिया लंबी हैं.
कभी सुष्मिता सेन बॉलीवुड की सबसे हाइट वाली एक्ट्रेस हुआ करती थीं. दीपिका औऱ कैटरीना की एंट्री के बाद उन्होंने मोस्ट हाईटेड एक्ट्रेस की जगह ले ली. फारिया अब्दुल्ला दीपिका और कैटरीना से भी लंबी हैं.
फारिया अब्दुल्ला ने साउथ की कई फिल्मों में काम किया है. एक्ट्रेस ने अपने रोल से दर्शकों को खूब इंप्रेस किया है.
फारिया ने नवीन पॉलिशेट्टी और प्रियदर्शी की फिल्म Jathi Ratnalu से फिल्मी करियर शुरू किया था.
बॉलीवुड की सुपरहिट एक्ट्रेसेज को फारिया अब्दुल्ला खूबसूरती के मामले में कड़ी टक्कर देती हैं.
घुंघराले बाल और कजरारी आंखों वाली फारिया अब्दुल्ला की ग्लैमरस से भरपूर तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जाती हैं.
फारिया के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस के पास डायरेक्टर सुधीर वर्मा की फिल्म Ravanasura है. एक्ट्रेस फिल्म में रवि तेजा और सुशांत के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी.
फारिया अब्दुल्ला तेलुगू, हिंदी, उर्दू, अंग्रेजी भाषाएं जानती हैं. फारिया की एक्टिंग और काबिलियत ने उन्हें रातों-रात सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना दिया है.
फारिया अब्दुल्ला सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस की फोटोज पर नेटीजन्स भी खूब रिएक्ट करते हैं.