नाम बदलने के बाद शिबानी दांडेकर ने शेयर की अनदेखी वेडिंग फोटोज, पति फरहान की बाहों में सिमटी मिसेज अख्तर हुईं गुम
फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) और शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) 19 फरवरी को शादी के बंधन में बंध चुके हैं. शादी के बाद शिबानी (Shibani Dandekar) ने इंस्टाग्राम पर अपना नाम भी बदल लिया है. इसी बीच एक्ट्रेस ने शादी की कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं.
शिबानी ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उसमें मिस्टर एंड मिसेज अख्तर का रोमांटिक अंदाज देखने को मिल रहा है.
इस तस्वीर में शिबानी दांडेकर को पति फरहान अख्तर की बाहों में गुम देखा जा सकता है. एक दूसरे के संग दोनों कितने खुश हैं उसका नजारा आप यहां देख सकते हैं.
वेडिंग के दौरान फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर ने एक दूसरे के संग रोमांटिक कपल डांस भी किया.
ना हार, ना श्रृंगार ना कजरे की धार, अनूठी सी शादी में शिबानी दांडेकर को अनूठी दुल्हन बने हुए देखा गया. शिबानी का वेडिंग लुक खूब सुर्खियों में है.
शिबानी दांडेकर के ब्राइडल लुक के अलावा जो सबसे ज्यादा चर्चा में रही वो है उनकी शादी क्योंकि इस कपल ने ना तो निकाह पढ़ा और ना ही फेरे लिए. ये शादी कसमों, वादों और दिल के जुड़ने से हुई.
फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर ने खंडाला के फार्म हाउस पर 19 फरवरी को शादी की. शादी के बाद इस कपल ने अपने दोस्तों के लिए पार्टी भी रखी.
शिबानी दांडेकर और फरहान अख्तर ने जब से एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था. तबसे उनकी शादी की खबरें आने लगी थीं. अब वक्त आने पर ये कपल शादी के बंधन में बंध चुका है वो भी वैसे जैसे वो चाहते थे.
शिबानी दांडेकर और फरहान अख्तर ने एक दूसरे को साल 2018 में डेट करना शुरू कर दिया था. उसके बाद ये लोग लिवइन में भी रहे, जहां इन्हें एहसास हुआ कि अब बाकी की जिंदगी भी उन्हें साथ ही गुजारनी चाहिए.
शिबानी से शादी से पहले फरहान अख्तर ने अधुना से शादी की थी. शादी के 16 साल बाद दोनों ने तलाक ले लिया.