Photos: फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर ने साथ रहते हुए बिताया तीन साल का वक्त, देखें ये खूबसूरत तस्वीरें
बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर ने एक साथ रहते हुए तीन साल का वक्त बीता लिया है. फरहान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फोटो शेयर कर इस बात की जानकारी दी. बता दें कि इस रोमांटिक कपल को लोग खूब पसंद पसंद करते हैं.
किसी भी बी-टाउन पार्टी या इवेंट में हाथों में हाथ डाले ये कपल पहुंचता है तो हर किसी की नजर सिर्फ और सिर्फ इस कपल पर ही टीकी रहती है. फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर बीना किसी झिझक के एक दूसरे की फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.
फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर का इश्क भी इसी राह पर चल रहा है. जहां दोनों सोशल मीडिया पर लगातार रोमांटिक फोटो शेयर करते हैं. आपको बता दें, काफी समय से फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं.
फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर ने दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की रिसेप्शन पार्टी में धांसू एंट्री करके सभी को हैरान कर दिया था. दोनों साथ में काफी खूबसूरत भी लग रहे थें. एक इंटरव्यू के दौरान शिबानी दांडेकर ने कहा था कि, ‘हम साथ में रहते हैं और साथ में वक्त गुजार रहे हैं. लोगों को जैसा सोचना होगा सोच सकते हैं.’
शिबानी दांडेकर और फरहान अख्तर बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक पावर कपल है जो अक्सर ही अपनी बोल्ड तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में बना रहता है. दोनों की लव स्टोरी टीवी शो ‘आई कैन डू थैट’ के सेट से शुरू हुई थी. इस टीवी शो में शिबानी दांडेकर कंटेस्टेंट थी.
फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर का ये अंदाज लोगों को भी खूब पसंद आता है. सोशल मीडिया पर भी लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.