फरदीन खान में हुआ गजब का ट्रांसफॉर्मेशन, 18 किलो वजन घटाने के बाद बॉलीवुड के बड़े एक्टर्स को कर रहे फेल
एक तस्वीर में फरदीन खान के चेहरे को बड़े स्माइली स्टिकर छिपा रखा है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए आलिम ने फैंस पूछा कि कोई बता सकता है कि ये कौन है?
किसी जमाने में अभिनेता फरदीन खान के लाखों दीवाने थे. बाद में एक्टर फिल्मी पर्दे से दूर हो गए. कुछ साल पहले जब वो सामने आए तो उनका वजन बढ़ा हुआ था. लोगों ने इसे लेकर उन्हें काफी ट्रोल किया. अब एक बार फिर ये अभिनेता पर्दे पर वापसी करने वाले हैं. देखें उनकी लेटेस्ट तस्वीरें
आलिम खान ने आगे लिखा,हैंडसम फरदीन खान ने धमाके के साथ वापसी की है. सच में फरदीन खान ने आज 12-15 साल पुराना लुक फिर से अपना लिया है.
उनकी ये तस्वीरें अब वायरल हो गई हैं.
आलिम की इस पोस्ट पर लोगों ने अलग-अलग लोगों के नाम बताए पर कोई फरदीन खान का नाम नहीं बता पाया.
बाद में फरदीन खान सैलून के बाहर भी नज़र आए.
नए लुक की फरदीन खान की ये तस्वीर सामने आई है. कल फरदीन खान सैलून पहुंचे थे. पैपराजी के तस्वीर लेने से पहले हेयर स्टाइलिस्ट आलिम ने फरदीन खान का फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया.
फरदीन खान की ये पुरानी तस्वीरें हैं जिन्हें लेकर लोग उन्हें ट्रोल कर चुके हैं.
फरदीन खान के इस लुक और आलिम की पोस्ट से संकेत मिले हैं कि वह कमबैक कर रहे हैं. वह आखिरी बार साल 2010 में आई फिल्म 'दुल्हा मिल गया' में दिखाई दिए थे.