फिल्मों में पेरेंट्स के स्टारडम के आगे फेल साबित हुए ये स्टारकिड्स, करियर रहा सुपरफ्लॉप
कहते हैं कि बॉलीवुड में हर फ्राइडे स्टार्स की किस्मत बदल जाती है. ये दर्शक ही तय करता है कि आप स्टार बनेंगे या नहीं. बहरहाल, आज हम आपको कुछ ऐसे स्टार किड्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका जन्म इंडस्ट्री के दिग्गज स्टार्स के यहां हुआ था. हालांकि, इसके बावजूद यह स्टार किड्स बॉलीवुड में अपना जलवा दिखाने में कामयाब नहीं हो सके और फ्लॉप साबित हुए.
ईशा देओल : लीजेंड्री स्टार्स हेमा मालिनी और धर्मेन्द्र की बेटी ईशा देओल ने साल 2002 में फिल्म ‘कोई मेरे दिल से पूछे’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. हालांकि, ईशा दर्शकों पर अपनी कोई ख़ास छाप छोड़ने में कामयाब नहीं हो सकी थीं. इसके बाद ईशा ने कई अन्य फिल्मों में काम किया जिसमें युवा, धूम और नो एंट्री जैसी फ़िल्में शामिल हैं. हालांकि, इतनी शानदार फ़िल्में भी ईशा का करियर नहीं संवार सकीं.
फरदीन खान : बॉलीवुड के लीजेंड्री एक्टर रहे फ़िरोज़ खान के बेटे फरदीन खान का भी करियर बॉलीवुड में हिचकोले खाता रहा था. फरदीन ने साल 1998 में आई फिल्म ‘प्रेम अगन’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. यह फिल्म फ्लॉप साबित हुई फरदीन ने कई अन्य फिल्मों में भी काम किया लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. आपको बता दें कि फरदीन जल्द ही बॉलीवुड में कमबैक करने वाले हैं.
तनीशा मुखर्जी : एक्ट्रेस तनीशा का करियर भी बॉलीवुड में कुछ ख़ास नहीं रहा था. तनीशा की मां तनूजा अपने समय की बड़ी एक्ट्रेस थीं. वहीं, तनीषा की बहन काजोल बॉलीवुड की टॉप की एक्ट्रेस रहीं लेकिन तनीशा को वैसी सफलता नहीं मिली जिसकी वो हकदार थीं.
उदय चोपड़ा : बॉलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर यश चोपड़ा के बेटे उदय चोपड़ा ने फिल्म ‘मोहब्बतें’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. यह फिल्म तो सुपरहिट थी लेकिन उदय का करियर नहीं संवार सकी नतीजा ये हुआ कि कुछ और फिल्मों में काम करने के बाद उदय इंडस्ट्री से ही आउट हो गए.