Bollywood की इन टॉप एक्ट्रेस ने 30 और 40 प्लस की उम्र में दिया बच्चे को जन्म, लिस्ट में कई बड़े नाम शामिल
बॉलीवुड में ऐसी कई एक्ट्रेसेस हैं जिन्होंने इस मिथक को तोड़ा है कि ज्यादा उम्र में मां नहीं बना जा सकता है. इस लिस्ट में करीना कपूर खान, ऐश्वर्या राय बच्चन, शिल्पा शेट्टी कुंद्रा और फराह खान समेत कई अभिनेत्रियां शामिल हैं. आइए नजर डालते हैं उन अभिनेत्रियों पर जो 30-40 के पार मां बनीं.
फराह खान: फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान 43 साल की उम्र में आईवीएफ के जरिए मां बनी थीं. उनके घर एक साथ तीन बच्चों ने जन्म लिया था.उनके तीन बच्चों में एक बेटा और दो बेटियां हैं.
करीना कपूर खान: करीना कपूर ने 2012 में सैफ अली खान से शादी की थी. 2016 में जब करीना 36 साल की थीं तो उन्होंने बेटे तैमूर को जन्म दिया था. 2021 में जब उन्होंने अपने दूसरे बेटे जहांगीर अली खान को जन्म दिया तो करीना की उम्र 40 साल की हो चुकी थी.
ऐश्वर्या राय बच्चन: अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन ने शादी के चार साल बाद पेरेंट्स बनने का फैसला लिया. ऐश्वर्या 38 साल की उम्र में प्रेग्नेंट हुईं और फिर उन्होंने बेटी आराध्या को जन्म दिया.
रानी मुखर्जी: रानी ने चोरी-छुपे इटली में फिल्ममेकर आदित्य चोपड़ा से 2014 में शादी की थी. रानी ने 37 साल की उम्र में बेटी आदिरा चोपड़ा को जन्म दिया था.
शिल्पा शेट्टी कुंद्रा: शिल्पा ने 2009 में धूमधाम से राज कुंद्रा से शादी की थी. उन्होंने जब 2012 में अपने पहले बच्चे को जन्म दिया था तो वह 37 साल की हो चुकी थीं. उनके बेटे का नाम वियान राज कुंद्रा है. शिल्पा ने 45 साल की उम्र में अपनी दूसरी संतान को जन्म दिया जो कि सरोगेसी के जरिए पैदा हुई. उसका नाम समीषा है.