ब्लैक गाउन में हमेशा यूं ही इठलाती दिखती हैं ईशा गुप्ता, संभलकर देखिएगा एक्ट्रेस का ये ग्लैमरस अंदाज
कभी भी किसी भी बड़े से बड़े फंक्शन में चले जाएं ब्लैक एक ऐसा कलर है जो कभी भी आउट ऑफ़ फैशन नहीं होता.
इस कलर से खेलना जिसको आता है, वो अपनी खूबसूरती में ग्लैमर के साथ-साथ हॉटनेस का तड़का भी लगा देता है.
ईशा गुप्ता ने हाल ही में ब्लैक गाउन में अपनी नायब तस्वीरों का कोलाज बनाकर दर्शकों के सामने पेश किया है. हाई पोनी के साथ मिनिमल मेकअप उनके लुक को और भी ज्यादा परफेक्ट बना रहा है.
सिल्क गाउन में ईशा गुप्ता ने पर्ल इयररिंग्स के साथ अपने लुक को एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी बनाने की कोशिश की है. और इनका ये एक्सपेरिमेंट सफल भी हुआ है.
इससे पहले भी कई बड़े-बड़े अवॉर्ड फंक्शंस में और स्पेशल डेट नाइट्स पर हमने ईशा को ब्लैक गाउन पहने देखा है.
इठलाती अदाओं के साथ ईशा ने हर दफा अपने लुक को और भी ज्यादा नमकीन बनाया है.
टाइट फिटेड गाउन में ईशा गुप्ता खुले बालों के साथ अपनी सेक्सी फिगर को खूब फ्लॉन्ट करती दिखीं है. फैंस इनकी इन हॉट तस्वीरों पर दिल हार चुके हैं.