Photos: Neha Kakkar पर चढ़ा ईद का खुमार, सफेद लिबास में एक्ट्रेस ने दिखाया अपना देसी अवतार
बॉलीवुड की नामचीन सिंगर नेहा कक्कड़ ने अपने चहीते फैंस को ईद की मुबारकबाद दी है.
अपनी खूबसूरत तस्वीरों को शेयर करते हुए नेहा कक्कड़ ने फैंस के चेहरों पर मुस्कान ला दी है.
ईद पर सज-धज कर नेहा कक्कड़ घर के गार्डन में नजर आ रही हैं. साथ ही उनका ये सफेद लिबास दर्शकों को काफी पसंद सा रहा है.
अपनी खिलखिलाती हंसी से नेहा कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर खुशियों की लहर छेड़ दी है. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए नेहा ने कैप्शन में ईद मुबारक लिखा हुआ है.
नेहा कक्कड़ अक्सर अपने फैंस को अपनी हसीन तस्वीरों से दीवाना बनाती आईं हैं. उनके गाने और उनके लुक हमेशा से चर्चा का हिस्सा बने रहते हैं.
यूं तो नेहा कक्कड़ पर हर रंग जचता है लेकिन सफेद लिबास में सिंगर किसी अप्सरा से कम नहीं लगती.
नेहा कक्कड़ की इन तस्वीरों पर फैंस अपना ढेर सारा प्यार लुटा रहे हैं. साथ ही कमेंट में उनको भी ईद की मुबारकबाद दे रहे हैं कुछ मिनटों में नेहा कक्कड़ की इन तस्वीरों पर लाखों लाइक देखने को मिल रहे हैं.