खुदा गवाह फिल्म में Amitabh Bachchan पहले करने वाले थे गेस्ट अपीयरेंस, लीड रोल के लिए फाइनल था ये एक्टर, जानें कैसे बदल गई पूरी कास्ट
इस फिल्म की लोकप्रियता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 38वें फिल्मफेयर अवॉर्ड में इसे अलग अलग कैटेगरी में 9 नॉमिनेशन मिले थे. जिसमें से 3 ये फिल्म जीती थी. बेस्ट निर्देशक, बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर और बेस्ट साउंड की कैटेगरी में फिल्म को सम्मान मिला था. (Source- Social Media)
सिर्फ यही नहीं अफगान की सरकार ने इस फिल्म के लिए श्रीदेवी और अमिताभ बच्चन का सम्मान भी किया था. आज भी इस फिल्म के गाने खूब गुनगुनाए जाते हैं. (Source- Social Media)
लिहाज़ा इस बारे में अमिताभ बच्चन से बात की गई और अमिताभ को भी रोल पसंद आया तो उन्होंने तुरंत हामी भर दी. जिसके बाद ये फिल्म बिग बी के साथ ही शूट की गई. फिल्म 7 मई, 1992 को रिलीज़ हुई थी. जिसने उस समय 17 करोड से ज्यादा की कमाई की थी. (Source- Social Media)
इसके बाद ये तय हुआ कि क्यों न अमिताभ बच्चन को ही लीड रोल ऑफर कर दिया जाए. क्योंकि इससे पहले भी अमिताभ और श्रीदेवी की जोड़ी पर्दे पर आ चुकी थी. आखिरी रास्ता और इंकलाब जैसी फिल्मों में दोनों साथ नज़र आए थे और लोगों को खूब भाए थे. (Source- Social Media)
1992 में रिलीज़ हुई थी खुदा गवाह(Khuda Gawah). फिल्म में अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) और श्रीदेवी(Sridevi) लीड रोल मे थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खूब सफल रही थी. इस फिल्म और दोनों की जोड़ी को लोगों ने हाथों हाथ लिया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि खुदा गवाह फिल्म में पहले बिग बी लीड रोल नहीं बल्कि गेस्ट अपीयरेंस देने वाले थे? (Source- Social Media)
जी हां...इस फिल्म में अमिताभ बच्चन(Amitabh bachchan) ने बादशाह खान का रोल निभाया था और उन्हें इस रोल में काफी पसंद भी किया गया. लेकिन बिग बी इस रोल के लिए पहली पसंद नहीं थे. बल्कि इस रोल के लिए पहले संजय दत्त से बात की गई थी. जबकि अमिताभ की गेस्ट अपीयरेंस थी. (Source- Social Media)
लेकिन हुआ ये कि संजय दत्त ने ये रोल करने से इंकार कर दिया. इसका कारण भी उन्होंने अमिताभ बच्चन को ही बताया था. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उन्हें डर था कि अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म करने के बाद उन्हें मेन लीड रोल ऑफर नहीं होंगे. जिसके चलते मेकर्स के बार बार कहने पर भी उन्होंने फिल्म साइन नहीं की. (Source- Social Media)
अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म खुदा गवाह में श्रीदेवी अरब प्रिंस बनीं थीं. (Source- Social Media)