साड़ी में Donal Bisht लगीं कमाल, गॉर्जियस लुक देख फैंस का हुआ बुरा हाल
डोनल बिष्ट बिग बॉस के बाद से घर-घर में और भी ज्यादा पॉपुलर हो चुकी हैं. ऐसे में उनके फैंस एक झलक पाने को बेताब रहते हैं.
डोनल बिष्ट सोशल मीडिया लवर हैं. ऐसे में वो अपनी तस्वीरों और वीडियो को शेयर करने का कोई मौका हाथ से नहीं जाने देती हैं.
हाल ही में डोनल ने साड़ी में फोटो शेयर की है. साड़ी में डोनल बेहद ही स्टनिंग और गॉर्जियस दिखाई दे रही हैं.
ये कोई पहला मौका नहीं है जब डोनल की कोई फोटो सोशल मीडिया पर इतनी वायरल हुई हो. डोनल कोई भी फोटो और वीडियो शेयर करती हैं सेकंड में वायरल हो जाती है.
डोनल बिष्ट की सोशल मीडिया पर शानदार फैन फॉलोइंग देखने को मिलती है. उन्हें इंस्टाग्राम पर 1.4 मिलियन फॉलोवर्स फॉलो करते हैं.
डोनल बिष्ट ग्लैमरस वर्ल्ड में कदम रखने से पहले न्यूज चैनल में वर्क किया करती थीं.
डोनल बिष्ट को कलर्स चैनल के शो रूप-मर्द का नया स्वरूप में देखा गया था.
डोनल बिष्ट को हाल ही में दून कांड वेब सीरीज में देखा गया था. डोनल इन दिनों ओटीटी पर ज्यादा सक्रिए हैं.