Diwali 2021: Yami Gautam-Aditya Dhar, Varun Dhawan-Natasha Dalal समेत ये बॉलीवुड कपल्स शादी के बाद पहली बार साथ मनाएंगे दिवाली
ABP Live | 03 Nov 2021 05:51 AM (IST)
1
यामी गौतम-आदित्य धर, वरुण धवन-नताशा दलाल समेत ये कपल शादी के बाद पहली बार साथ दिवाली मनाएंगे
2
यामी गौतम ने आदित्य धर के साथ हिमाचल में अपने घर पर एक प्राइवेट फंक्शन में शादी की थी. शादी के बाद उनकी यह पहली दिवाली है.
3
वरुण धवना और नताशा दलाल ने लंबे अफेयर के बाद 2021 में अलीबाग में शादी की थी.
4
दिया मिर्जा और वैभव रेखी अपने बेटे अयान अजाद रेखी के साथ पहली दिवाली मनाएंगे.
5
गौहर खान और जैद भी शादी के बाद पहली बार साथ में दिवाली सेलीब्रेट करेंगे.
6
सिंगर-एक्टर आदित्य नारायण ने लंबे अफेयर के बाद श्वेता अग्रवाल से 2021 में शादी की थी.