दिव्यांका त्रिपाठी से लेकर रुबिना दिलैक तक...ये एक्ट्रेस ठुकरा चुकी हैं टीवी की इन फेमस किरदार का ऑफर
टीवी पर दिखाए जाने वाले कई सीरियल्स ऐसे हैं जो कि दर्शकों का खूब मनोरंजन करते हैं. इतना ही नहीं इन सीरियल्स में काम करने वाले स्टार्स भी खूब सुर्खियां बटोर चुके हैं. लेकिन आज हम आपको उन टीवी स्टार्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने उन शो के किरदार को पर्दे पर निभाने का ऑफर ठुकराया है जिन किरदारों को निभाने वाले स्टार्स घर-घर में पहचाने जाने लगे हैं.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल का किरदार दिलीप दीक्षित की जगह अली असगर को ऑफर किया गया था, जिन्हें उन्होंने ठुकरा दिया था.
फेमस टीवी शो अनुपना में लीड किरदार रुपाली गांगूली निभा रही हैं. लेकिन ये रोल में पहले एक्ट्रेस मोना सिंह को ऑफर किया गया था, जिसे करने से उन्होंने मना कर दिया था.
फेमस टीवी सीरियल ये हैं चाहते में डॉ. प्रेशा का किरदार पहले देवोलिना भट्टाचार्या को ऑफर हुआ था, जिसे उन्होंने मना कर दिया था.
टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी को 'बड़े अच्छे लगते हैं' सीजन 2 का ऑफर दिया गया था, लेकिन उन्होंने ये किरदार करने से मना कर दिया.
टीवी एक्ट्रेस रुबिना दिलैक को इमली सीरियल में मालिनी का किरदार ऑफर किया गया था.