TV Actresses First Salary: मशहूर टीवी एक्ट्रेसेज की ये थी पहली कमाई, किसी को मिले थे 250 तो किसी को 1500 रुपये
ABP Live | 27 Nov 2021 08:24 PM (IST)
1
एक्टर बनने से पहले दिव्यांका त्रिपाठी ने ऑल इंडिया रेडियो के लिए एक शो किया था. उस शो के लिए उन्हें 250 रुपये मिले थे. यही उनकी पहली कमाई थी.
2
फेमस एक्ट्रेस मुस्कान अरोड़ा की पहली कमाई 1500 रुपये थी. उन्हें ये पैसे एक टीवी कमर्शियल के लिए मिले थे.
3
एक्ट्रेस कविता कौशिक की पहली कमाई कॉलेज में पढ़ाई के दौरान हुई थी. उन्होंने एक शो होस्ट किया था. इसके लिए उन्हें 1500 रुपये मिले थे.
4
हिना खान ने अपना करियर ये रिश्ता क्या कहलाता है नाम के टीवी शो से शुरू किया था. यहां से उनकी पहली कमाई 45 हजार रुपये थी.
5
कुमकुम भाग्य से पॉपुलर होने वालीं शिखा सिंह की पहली कमाई 50 हजार रुपये थी. यह पैसे उन्हें सलाम जिंदगी नाम का एक शो करने के लिए मिले थे.