Vivek Dahiya Birthday: दिव्यांका त्रिपाठी ने पति विवेक के बर्थडे पर दिया ये शानदार तोहफा, खुले आसमान के नीचे हो गई कोजी और दे दिया ये सरप्राइज
Divyanka Tripathi Vivek Dahiya Birthday Celebration: छोटे परदे की मशहूर एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) ने पति विवेक दहिया (Vivek Dahiya) के बर्थडे पर बेहद खास सरप्राइज दिया. बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें दोनों ने इंस्टाग्राम के जरिए फैंस के साथ शेयर की हैं जो कि काफी तेजी से वायरल हो रही हैं.
दिव्यांका त्रिपाठी इन दिनों वेकेशन पर हैं. वो पहुंची हैं दुबई जहां वो पति विवेक दहिया का बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं.
दिव्यांका ने रात 12 से ही विवेक के बर्थडे का सेलिब्रेशन शुरू कर दिया था. इस सेलिब्रेशन की शुरुआत फ्लाई डाइनिंग से हुई. इस डिनर को इंजॉय करते कई सारी प्यारी तस्वीरें दिव्यांका और विवेक ने शेयर की हैं.
सामने आई इन तस्वीरों को देखने के बाद साफ हैं कि दोनों ने डिनर इन द एयर स्पेस को खूब इंजॉय किया और एक दूसरे के साथ जमकर मस्ती की.
इस दौरान दोनों काफी खुश हैं और थोड़े थोड़े डरे हुए भी हैं. क्योंकि दोनों हवा में बैठे हैं और डिनर का मजा ले रहे हैं.
दरअसल, ये दुबई की एक लोकेशन है जहां पर हैंगिंग रेस्ट्रोरेंट हैं. दिव्यांका ने बर्थडे ईव पर विवेक के लिए ये सरप्राइज़ रखा और दोनों जा पहुंचे इस खास रेस्ट्रोरेंट में.
दिव्यांका और विवेक दोनों ही घूमने के काफी शौकीन हैं और वो अपनी वेकेशन पिक्स और वीडियो भी फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं.
बीता साल दिव्यांका और विवेक दोनों के लिए ही काफी अच्छा बीता. विवेक जहां फिल्म में दिखे तो वहीं दिव्यांका खतरों के खिलाड़ी 11 से फिर छा गईं. इस शो के बाद उनकी फैन फोलोइंग पहले से ज्यादा बढ़ गई है.
सभी तस्वीरें दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया के इंस्टाग्राम से ली गई हैं.