महरुन फ्रिल गाउन पहन बला की खूबसूरत लगीं Divya Khosla Kumar, दिलकश अंदाज़ देख आपको भी हो जाएगा प्यार !
दिव्या खोसला कुमार (Divya Khosla Kumar) खूबसूरती और ग्लैमरस अंदाज को लेकर हमेशा लाइमलाइट में बनी रहती है. एक्ट्रेस के चाहने वालों की लिस्ट काफी लंबी है. दिव्या खोसला कुमार टीसीरिज़ कंपनी के मालिक भूषण कुमार की पत्नी हैं.
दिव्या खोसला कुमार ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें उनका बेहद खूबसूरत अंदाज़ देखने को मिल रहा है.
महरुन कलर की फैरी गाउन पहने दिव्या खोसला कुमार किसी डॉल से कम नहीं लग ऱही हैं.
दिव्या खोसला सोशल मी़डिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आएदिन अपनी नई-नई फोटो वीडियो शेयर करती रहती हैं.
महरुन थाई हाई स्लिट फ्रिल गाउन पहने दिव्या खोसला कुमार किसी बार्बी डॉल से कम नहीं लग रही हैं.
दिव्या खोसला ने बॉलीवुड की चुनिंदा फिल्मों में काम किया है. अभिनय के साथ-साथ वो निर्देशन और प्रोडक्शन के क्षेत्र में भी अपने हाथ आजमा चुकी हैं.
'अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों' से बॉलीवुड में कदम रखने वाली दिव्या आखिरी बार फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' में नजर आई थीं.