शॉर्ट डेनिम स्कर्ट और बैकलेस टॉप में Disha Patani ने शेयर की तस्वीरें, देखकर 90s के फैशन की आई याद
90s का ये रेट्रो लुक दिशा पर खूब फब रहा है. और इस फोटोशूट के दौरान दिशा काफी हॉट अदाएं दिखाने के साथ साथ अपना परफेक्ट फिगर भी फ्लॉन्ट कर रही हैं. (Photo Credit - Instagram)
सिर्फ आउटफिट या स्टाइल ही नहीं बल्कि दिशा के हेयर स्टाइल पर नज़र डालिए. ध्यान से देखेंगे तो आपको 90 के दशक में रवीना टंडन का हेयरस्टाइल याद आ जाएगा जो उस समय काफी पॉपुलर था. (Photo Credit - Instagram)
दिशा पाटनी ने डेनिम शॉर्ट्स और बैकलेस ड्रेस में जिस तरह से तस्वीरें क्लिक करवाई हैं उसे देख 90 के दशक का ज़माना लोगों को याद आ रहा है जब इस तरह से ही तस्वीरें खिंचवाई जाती थीं. (Photo Credit - Instagram)
दिशा की इन तस्वीरों को उनके फैंस ही नहीं बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स भी खूब पसंद कर रहे हैं और इन पर ढेर सारे रिएक्शन भी दे रहे हैं. अली अवराम ने इन तस्वीरों पर कि उन्हें शूट काफी पसंद आया. (Photo Credit - Instagram)
हालांकि इसमें कोई दो राय नहीं कि दिशा इन तस्वीरों में काफी खूबसूरत लग रही हैं. और उन पर ये स्टाइल काफी जच रहा है. साथ ही इन तस्वीरों को शेयर करते हुए दिशा पाटनी ने कैप्शन में लिखा है - Mood.(Photo Credit - Instagram)
एक्ट्रेस कभी बिकिनी में फोटो शेयर कर सुर्खियां बंटोरती हैं तो कभी अपनी वीडियोज़ को लेकर. वहीं एक बार फिर दिशा अपनी तस्वीरों को लेकर छाई हुई हैं लेकिन इस बार वो बिकिनी में नहीं बल्कि 90s के फैशन स्टाइल में पोज़ देती नज़र आ रही हैं. (Photo Credit - Instagram)
दिशा पाटनी फिल्मों से ज्यादा सोशल मीडिया पर चर्चा में रहती हैं इस बात में कोई दो राय नहीं. इसका कारण है कि सोशल मीडिया पर उनकी अपीयरेंस गज़ब की रहती है.