Disha Patani Photos: डिज्नी प्रिंसेस से कम नहीं दिशा पाटनी का ये नया लुक, शॉर्ट ड्रेस पहने एक्ट्रेस ने पकड़ा फैन्स के दिल का हुक
ABP Live | 30 Apr 2022 06:57 PM (IST)
1
दिशा पाटनी का नाम बॉलीवुड की उन एक्ट्रेस में शुमार होता है जो कभी अपने लुक्स के साथ समझौता नहीं करतीं.
2
शॉर्ट ड्रेसेस से लेकर एथनिक लुक में भी उनका बोल्ड और सिजलिंग लुक नजर आता है.
3
दिशा पाटनी के फैंस उनकी स्लिम फिगर और उनके फ्लांट करने के अंदाज पर हर वक़्त फिदा रहते हैं.
4
हाल ही में शेयर की गई तस्वीरों में दिशा किसी डिज्नी प्रिंसेस से कम नहीं लग रहीं.
5
दिशा अक्सर अपने फोटोशूट सेक्स इस बात को साबित करती नज़र आती हैं की बोल्डनेस के लिए किसी एक्सपेंसिव आउटफिट की जरूरत नहीं होती.
6
दर्शकों के दिलों पर वार करने के लिए दिशा के एक्सप्रेशंस ही काफी हैं. इस फोटोशूट की खास बात ये है कि दिशा ने इस शूट के लिए अपना मेकअप खुद किया है.
7
मिनिमल मेकअप और खुले बालों में दिशा काफी हसीन लग रहीं हैं.