Disha Parmar की इन फोटोज़ पर आया फैंस का दिल, बोले 'समंदर के पास होते हुए भी आग लगा रही हैं'
ABP Live | 23 May 2022 11:55 AM (IST)
1
फेमस सिंगर राहुल वैद्य की पत्नी और फेमस टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार इन दिनों अपनी गर्ल गैंग के साथ मालदीव्स चिल करने पहुंची हुई हैं.
2
मालदीव से दिशा लगातार अपनी फोटोज़ शेयर कर रही हैं. किसी फोटो में दिशा हॉट लग रही हैं तो किसी में प्यारी. हाल ही में एक्ट्रेस ने सफेद वनपीस में जो फोटोज़ शेयर की हैं उनमें वो काफी प्यारी लग रही हैं.
3
फोटोज़ में आप देख सकते हैं कि दिशा ने सफेद रंग वनपीस ड्रेस पहनी हुई है और वो समंदर के आगे खड़ी हैं.
4
दिशा की ये फोटोज़ उनके फैंस को भी काफी पसंद आ रही हैं और वो एक्ट्रेस की जमकर तारीफ कर रहे हैं. कोई उन्हें क्यूट बता रहा है तो कोई समंदर के पास भी आग लगाने की बात कर रहा है.
5
आपको बता दें कि दिशा अपनी फ्रेंड आश्ना खन्ना का जन्मदिन मनाने मालदीव्स गई हैं