Jethalal बनने से पहले Shahrukh, Salman और Akshay Kumar तक के साथ काम कर चुके हैं Dilip Joshi, जानिए किन फिल्मों में किया काम!
कॉमेडी टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) पिछले 13 सालों से लोगों का पसंदीदा सीरियल बना हुआ है. आपको बता दें कि साल 2008 से प्रसारित हो रहे इस टीवी सीरियल को आज भी लोग ख़ासा पसंद करते हैं. आज हम बात करेंगे इस टीवी सीरियल में ‘जेठालाल’ का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी (Dilip Joshi) की, जिनकी पूरी किस्मत ही इस टीवी सीरियल में काम करने के बाद बदल गई थी.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दिलीप जोशी शाहरुख़ खान से लेकर सलमान तक खान तक के साथ काम कर चुके हैं. हालांकि, उनके रोल्स होते मज़ेदार थे लेकिन यह बेहद छोटे और सिचुएशनल हुआ करते थे. उदाहरण के तौर पर सलमान खान की फिल्म ‘मैने प्यार किया’ में दिलीप ने एक नौकर रामू का रोल निभाया था.
दिलीप जोशी ने शाहरुख़ खान और जूही चावला स्टारर फिल्म ‘फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी’ में एक गुंडे सपने का किरदार निभाया था. आपको बता दें कि दिलीप जोशी ने सलमान की ही एक अन्य चर्चित फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ में भोला प्रसाद का भी किरदार निभाया था.
साल 2000 में रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म ‘खिलाड़ी 420’ में भी दिलीप जोशी अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुके हैं. दिलीप ने इस फिल्म में अरोड़ा नाम के शख्स का किरदार निभाया था.
इंटरनेशनल सेलिब्रिटी प्रियंका चोपड़ा की फिल्म ‘व्हाट्स योर राशि’ में भी दिलीप जोशी नज़र आए थे. इस फिल्म में दिलीप जोशी ने हरमन बावेजा के बड़े भाई जीतू भाई का किरदार निभाया था.