Dhanteras 2021: सोने के हारों की दीवानी हैं ये हीरोइने, बड़े-बड़े गहनों से आती हैं लदी नजर, धनतेरस पर इनसे ले कुछ खरीदने के आइडिया
Dhanteras 2021: देश भर में आज धनतेरस की धूम हैं और इन दिन सोना-चांदी खरीदना शुभ माना जाता है. ऐसे में महिलाएं अपने लिए ज्वलैरी खरीदने के लिए काफी एक्साइटेड रहती हैं. तो आगे की स्लाइड्स में देखिए बॉलीवुड हीरोइनों की कुछ ऐसी ज्वैलरी जिसे इस धनतेरस आप अपना बना सकते हैं.
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है कंगना रनौत का. कंगना हाल ही में नेशनल अवॉर्ड रीसीव करने के लिए पहुंची थी. इस दौरान कंगना का लुक और खास तौर पर उनका सोने का बड़ा हार और झुमके सभी को काफी पसंद आए थे.
अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भी अकसर अपने साड़ी लुक्स को गोल्ड ज्वैलरी के साथ टीम अप करती दिखाई देती हैं.
अभिनेत्री श्रद्धा कपूर का ये ट्रेडिशनल लुक भी खूब वायरल हुआ था. श्रद्धा कपूर ने कांजीवरम साड़ी के साथ सोना का चोकर और झुमकी पहनी थी जिसमें हर कोई उन्हे बस देखता ही रह गया था.
अभिनेत्री यामी गौतम का वेडिंग लुक भी काफी सिंपल और खूबसूरत साबित हुआ था. शादी में यामी ने सालों पुराना पुशतैनी मांग टीका पहना था साथ ही गले में बड़े सोने के हार पहने थे. जिसमें वो किसी राजकुमारी जैसी दिखाई दे रही थीं.
विद्या बालन ने भी अपनी शादी में सोने के ज्वैलरी पहनी थी. विद्या का तीनो हार की फैंस को काफी पसंद आए थे. ऐसे में आप भी अपने बजट के अनुसार इन तीनों में से चुनाव कर सकते हैं.
दीया मिर्जा को भी सोने के गहनों का काफी शौक है. दीया मिर्जा का ये सिंपल और लाइट नेकलेस भी इस धनतेरस खरीद के लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है.
श्रीदेवी को भी सोने की ज्वैलरी का खासा शौक था और वो अक्सर ही सोने की तरह-तरह की ज्वैलरी में दिखाई देती थीं.
सोनम कपूर के पास भी गोल्ड ज्वैलरी का एक से एक शानदार कलेक्शन है.
अभिनेत्री कंगना रनौत को सबसे ज्यादा गोल्ड चोकर पसंद हैं जिन्हें वो अक्सर साड़ियों के साथ एक से एक अलग लुक में कैरी करती हैं.
हेमा मालिनी मूल रुप से साउथ इंडिया की रहने वाली हैं और अकसर ही वो सोने के गहनों में दिखाई देती हैं. हेमा मालिनी का ये लुक बेटी ईशा की शादी का है. इस लुक में आप देख सकते हैं कि हेमा मालिनी ने बड़े बड़े हार से लेकर कमरबंद और बाजूबंद हर कुछ सोना का पहना हुआ है.
इसके साथ ही ईशा देओल ने भी अपनी शादी में गोल्ड ज्वैलरी कैरी की थी. ईशा का ये लुक आज भी सबसे महंगे ब्राइडल लुक्स में गिना जाता है.
अभिनेत्री माधुरी दीक्षित को भी सोने के हार का काफी शौक है. कई बार माधुरी दीक्षि अपनी गोल्ड ज्वैलरी को रिपीट भी करती हैं.