Mohit Raina Wedding: 'देवों के देव महादेव' के एक्टर मोहित रैना ने की शादी, साल के पहले दिन मिला फैंस को सरप्राइज, देखें तस्वीरें
देवों के देव महादेव के एक्टर मोहित रैना (Mohit Raina) ने सीक्रेट मैरिज कर फैंस को नए साल के पहले दिन तगड़ा झटका दे दिया है. मोहित रैना ने इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरें शेयर की हैं.
मोहित रैना ने साल 2022 के पहले दिन फैंस को अपनी सीक्रेट वेडिंग के बारे में बताकर बड़ा झटका दे डाला है. मोहित ने अदिति संग सात फेरे लिए हैं.
मोहित रैना ने शादी की तस्वीरें शेयर करके पोस्ट लिखकर अपने और अदिति के नए जीवन के लिए आशीर्वाद मांगा है. जिसके बाद से एक्टर के फैंस उनकी शादी की फोटोज पर खूब प्यार बरसा रहे हैं.
मोहित रैना ने व्हाइट कलर की शेरवानी पहनी है, वहीं दुल्हन अदिति ने पेस्टल रंग का लहंगा पहना है. मोहित और अदिति की जोड़ी को नेटीजन्स से खूब प्यार मिल रहा है.
मोहित रैना की सीक्रेट वेडिंग की फोटोज सामने आने के बाद फैंस एक्टर के पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं कि नए साल पर सरप्राइज कर दिया.
मोहित रैना के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर ने देवों के देव महादेव में भगवान शिव का किरदार निभाया था. मोहित ने इसके अलावा बंदिनी, चेहरा और चक्रवर्ती अशोक सम्राट में भी काम किया है. मोहित ने फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक में विक्की कौशल के साथ काम किया है.