In Pics: '83' से लेकर 'द इंटर्न' तक, ये हैं दीपिका पादुकोण की आने वाली बेहतरीन फिल्में
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण पिछले काफी लंबे वक्त से फिल्म इंडस्ट्री पर राज कर रही हैं. उन्होंने फिल्म ओम शांति ओम से बॉलीवुड में कदम रखा था. इस फिल्म में वह शाहरुख खान के अपॉजिट थीं. उन्होंने इस इंडस्ट्री में लंबा सफर तय कर लिया है.
दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की अग्रणी महिलाओं में से एक हैं और उन्होंने न केवल हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में बल्कि हॉलीवुड में भी अपना नाम बनाया है. दीपिका पादुकोण फिलहाल अपनी आगामी फिल्मों की शूटिंग में काफी बिजी हैं. यहां हम आपको दीपिका पादुकोण की आने वाले फिल्मों के बारे में बता रहे हैं.
दीपिका पादुकोण अपने पति और एक्टर रणवीर सिंह के साथ बायोपिक '83' में दिखाई देंगी. वह इसमें वह कपिव देव की पत्नी रोमी देव का किरदार निभाएंगी. फिल्म 4 जून 2021 को रिलीज होगी.
काफी लंबे इंतजार के बाद दीपिका पादुकोण ऋतिक रोशन के अपॉजिट दिखाई देंगी. इस फिल्म का नाम 'फाइटर' है. ये फिल्म सितंबर 2022 में रिलीज होगी. इसे सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं.
दीपिका पादुकोण शाहरुख खान की कमबैक मूवी 'पठान' में दिखाई देंगी. दोनों फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' के बाद साथ दिखाई देंगे. फिल्म में जॉन अब्राहम भी अहम रोल में है.
दीपिका पादुकोण 'महाभारत' में द्रौपदी के किरदार में दिखाई देंगी. इस महाभारत को द्रौपदी के नजरिए से दिखाया जाएगा. इस फिल्म को दीपिका खुद भी प्रोड्यूस करेंगी.
इसके बाद दीपिका पादुकोण डायरेक्टर शकुन बत्रा के अटाइटल प्रोजेक्ट में दिखाई देंगी. इसमें सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे भी अहम रोल में होंगे.
नाग अश्विन की फिल्म में दीपिका पादुकोण और सुपरस्टार प्रभास पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगे. ये एक साइंस फिक्शन फिल्म होगी.
दीपिका पादुकोण अमिताभ बच्चन के सात हॉलीवुड मूवी 'द इंटर्न'के हिंदी रीमेक में होगी. वह फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे. (सभी तस्वीरेंः गेटी)