Deepika Padukone से लेकर Shilpa Shetty तक, किसी की 3 करोड़ तो किसी की 2 करोड़ की थी इंगेजमेंट रिंग
बात आज बॉलीवुड की कुछ ऐसी एक्ट्रेस की जिनकी ना सिर्फ शादी चर्चा में रही थी बल्कि इनका आलीशान रहन-सहन भी जब-तब सुर्खियां बटोरता रहता है. हम जिन एक्ट्रेसेस के बारे में आपको आज बताने जा रहे हैं उन्हें अपने पार्टनर से बेहद महंगी रिंग्स मिली थीं. आइए डालते हैं एक नज़र...
प्रियंका चोपड़ा : इंटरनेशनल सेलिब्रिटी प्रियंका चोपड़ा की शादी भी किसी परी कथा से कम नहीं है. एक्ट्रेस ने अमेरिकी सिंगर निक जोनस के साथ 1 दिसंबर 2018 को शादी की थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हीरे की जो अंगूठी प्रियंका पहनती हैं वो निक ने ख़ास तौर से उनके लिए डिज़ाइन करवाई थी. इस अंगूठी की कीमत 2.1 करोड़ रुपए बताई जाती है.
दीपिका पादुकोण : दीपिका और रणवीर सिंह का नाम इंडस्ट्री के सबसे चर्चित कपल्स में लिया जाता है. आपको बता दें कि दीपिका और रणवीर ने साल 2018 में इटली के लेक कोमो में शादी की थी. ना सिर्फ यह शादी चर्चाओं का विषय बनी थी बल्कि रणवीर द्वारा दीपिका को दी गई रिंग ने भी लोगों का खूब ध्यान खींचा था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रणवीर द्वारा दीपिका को गिफ्ट की गई रिंग की कीमत 1.3 करोड़ से लेकर 2.7 करोड़ रुपए के बीच है.
सोनम कपूर : अपने फैशन सेन्स के लिए पॉपुलर सोनम कपूर की शादी बिज़नसमैन आनंद आहूजा से हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आनंद ने सोनम को जो रिंग गिफ्ट की थी उसकी कीमत 90 लाख रुपए के आस-पास है.
शिल्पा शेट्टी : पिछले कुछ समय से एक विवाद के चलते सुर्ख़ियों में रहीं शिल्पा शेट्टी की शादी भी खूब चर्चाओं में रही थी. शिल्पा की शादी बिज़नसमैन राज कुंद्रा के साथ 22 नवंबर 2009 को हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राज ने शिल्पा को 22 कैरट हीरे की एक अंगूठी गिफ्ट की थी. इस अंगूठी की कीमत 3 करोड़ रुपए बताई जाती है.