Deepika Padukone से लेकर कैटरीना कैफ तक, जब इन एक्ट्रेसेस ने फिल्मों में अपने एक्शन अवतार से उड़ाए होश
दीपिका पादुकोण इसी साल रिलीज हुई अपनी दो फिल्मों 'जवान' और 'पठान' में पावरपैक एक्शन करती नजर आई थीं. फिल्म में उनका एक्शन अवतार देख लोगों के होश उड़ गए.
कैटरीना कैफ भी कई फिल्मों में अपना एक्शन अवतार दिखा चुकी हैं. वह फिल्म में टाइगर, टाइगर जिंदा है और अब टाइगर 3 में भी एक्शन करती नजर आने वाली हैं.
क्यूट बबली आलिया भट्ट भी फिल्म 'राजी' और हॉलीवुड फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टॉन' में जबरदस्त एक्शन करती नजर आ चुकी हैं.
प्रियंका चोपड़ा गुंडे, सिटाडेल और डॉन में अपने एक्शन अवतार से सभी को इंप्रेस कर चुकी हैं. इन फिल्मों में उनके स्टाइल को काफी पसंद किया गया था.
सोनाक्षी सिंहा ने फिल्म अकीरा में अपने पावरपैक्ड अवतार से सभी को इप्रेंस किया था. इस फिल्म में उन्होंने जबरदस्त एक्शन किया था.
रानी मुखर्जी भी अपने एक्शन अवतार से सभी को इप्रेंस कर चुकी हैं. उन्होंने फिल्म मर्दानी और मर्दानी 2 में इंटेंस एक्शन मोड में नजर आई थीं.
श्रृद्धा कपूर भी फिल्म सलार में अपना एक्शन अवतार दिखा चुकी हैं, इस फिल्म में वह प्रभास संग नजर आई थीं.
तापसी पन्नू ने फिल्म बेबी और नाम शबाना में जबरदस्त एक्शन किया था. उनका एक्शन देख फैंस काफी इंप्रेस हुए थे.
कंगना रनौत भी फिल्में एक्शन करती नजर आ चुकी हैं. उन्होंने फिल्म धाकड़ में अपना Badass अवतार दिखाया था.
न्यूली ब्राइड परिणीति का एक्शन अवतार भी फैंस देख चुके हैं. वह फिल्म कोड नेम तिरंगा में एक्शन करती नजर आई थीं.
अब इस लिस्ट में कृति सेनन का नाम भी शामिल होने वाला है. एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म गणपत में एक्शन करती नजर आएंगी. फिलम 20 अक्टूबर को रिलीज हो रही है.