Deepika Padukone at Siddhivinayak: 83 की रिलीज से पहले बप्पा के दर पर पहुंचीं दीपिका पादुकोण, पति Ranveer Singh की फिल्म के लिए मांगी मन्नत!
दीपिका पादुकोण गुरुवार शाम सिद्धिविनायक मंदिर में पहुंचीं जहां वो लाल रंग के डिजाइनर सूट मे बेहद खूबसूरत लगीं.
दीपिका पादुकोण 83 की रिलीज से पहले बप्पा का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचीं. फिल्म 24 दिसंबर यानि कि शुक्रवार को रिलीज होने जा रही है.
इस दौरान रणवीर सिंह दीपिका के साथ नजर नहीं आए. रणवीर सिंह मुंबई से बाहर हैं और फिल्म के प्रमोशन मे जी जान से जुटे हुए हैं. लिहाजा दीपिका अकेले ही बप्पा के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंची थीं.
एक्टर रणवीर सिंह इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं उन्होंने इस फिल्म के लिए कड़ी मेहनत की है लिहाजा पति की फिल्म सफलता के मुकाम छुए इसलिए दीपिका ने बप्पा के दर्शन कर उनसे आशीर्वाद मांगा है.
वैसे आपको बता दें कि दीपिका भी इस फिल्म का हिस्सा हैं. रणवीर सिंह इस मूवी में कपिल देव की भूमिका निभा रहे हैं तो वहीं दीपिका कपिल देव की पत्नी के रोल में नजर आने वाली हैं.
ऐसे में दीपिका और रणवीर दोनों के लिए ही ये फिल्म बेहद खास है और इससे काफी उम्मीदें भी हैं. काफी समय के बाद दोनों एक साथ स्क्रीन पर नजर आएंगे.