Pics: स्टाइलिश अंदाज में एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए Deepika-Ranveer, पैपराजी संग एक्ट्रेस ने Fighter के गाने पर किया डांस
रविवार की सुबह रणवीर सिंह और दीपिका ने काफी स्टाइलिश अंदाज में एयरपोर्ट से बाहर आए.
हमेशा की तरफ एक बार फिर दीपिका ने अपने एयरपोर्ट लुक से सभी का दिल जीत लिया. वेज कलर के विंटर को-ऑर्ड सेट और बूट्स में 'फाइटर' एक्ट्रेस बेहद स्टनिंग लग रही थीं.
तो वहीं फैशन के मामले में रणवीर भी अपनी बीवी को कड़ी टक्कर देते हैं. ब्लैक स्वेटर-ब्लू जींस में एक्टर का फंकी लुक काफी इंप्रेसिव लगा. वहीं अपने लुक को कंप्लिट करने के लिए रणवीर ने काला चश्मा भी कैरी किया हुआ था..
इस दौरान रणवीर ने एक बार फिर दिखा दिया कि वह शानदार एक्टर होने के साथ- साथ बेस्ट हसबैंड भी हैं.
दरअसल, इस दौरान की एक फोटो सामने आई है, जहां एक्टर अपनी लेडी लव के लिए कार का दरवाजा खोलते हुए नदर आ रहे हैं. उनके इस अंदाज ने फैंस का दिल जीत लिया.
इस दौरान दीपिका ने एक कैमरा मैने के साथ अपनी आगामी फिल्म फाइटर के गाने पर डांस भी किया.