Deepika Outfit Controversy: दीपिका की ऑरेंज बिकिनी पर ही नहीं इन-इन आउटफिट्स पर भी हो चुकी है कंट्रोवर्सी, जानें
'बेशर्म रंग' सॉन्ग के आखिर में दीपिका पादुकोण भगवा रंग की बिकिनी पहने शाहरुख खान संग रोमांस करती दिख रही हैं. अब लोगों ने इस सीन को हटाने की मांग की है और काफी कंट्रोवर्सी हो रही है.
दीपिका पादुकोण की फिल्म 'पद्मावत' के सॉन्ग 'घूमर' को लेकर भी काफी बवाल मचा था. इस सॉन्ग को दीपिका पर फिल्माया गया था, जिसमें वो लहंगा पहने हुए नजर आ रही थीं
करणी सेना ने सॉन्ग में कमर दिखाने पर आपत्ति जाहिर की थी. उन लोगों का कहना था कि उनकी रानी साड़ी में पूरी तरह से ढ़की रहती थीं.
सैफ अली खान, दीपिका पादुकोण और डायना पेंटी स्टारर फिल्म 'कॉकटेल' में भी एक्ट्रेस के आउटफिट को लेकर काफी बवाल हुआ था.
'कॉकटेल' में दीपिका ने 'वेरोनिका' की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म में दीपिका बहुत ज्यादा ग्लैमरस और बोल्ड कपड़े पहने हुए दिखाई दी थीं.
दीपिका पादुकोण जब छपाक फिल्म का प्रमोशन कर रही थीं, उस दौरान भी उनके ब्लैक कलर के ऑल लैदर आउटफिट्स को लेकर सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया.
सोशल मीडिया पर लोग उस दौरान एक ही सवाल पूछ रहे थे कि दीपिका ने इस तरह का आउटफिट मुंबई के इस मौसम में क्यों पहना? एक यूजर ने मजाक उड़ाते हुए कहा था- बेस्ट रिसाइकल