Photos: जब-जब साड़ी पहन Deepika Padukone ने रखे घर के बाहर कदम, खूबसूरती देख न जाने घायल हुए कितने ही दिल
अपनी खूबसूरती और अदाओं से लाखों दिलों पर राज करने वाली अभिनेत्री दीपिका पादुकोण वैसे तो हर तरह के आउटफिट में खूबसूरत नज़र आती हैं लेकिन जब बात साड़ी की आती है तो उनकी खूबसूरती को बयां करने के लिए शब्द कम पड़ जाते हैं. ये अभिनेत्री विदेशों में भी कई बार साड़ी पहने नज़र आ चुकी हैं. उनका खूबसूरत अवतार देखकर भारत में ही नहीं बाहर भी लोग उनके दीवाने हो जाते हैं. देखिए दीपिका की साड़ी में ऐसी ही तस्वीरें...
दीपिका का इस लुक की बात करें तो ये लाल बनारसी साड़ी दीपिका ने अपनी पहली शादी की सालगिरह पर पहनी थी.
दीपिका ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें साड़ी का पहनावा सबसे ज्यादा पसंद है.
ऐसे में दीपिका के वारड्रोब पर नजर डाले तो यहां एक से एक शानदार साड़ी का कलेक्शन मौजूद है.
इसके साथ ही दीपिका पादुकोण कभी कभी जब साड़ी के साथ वेस्टर्न तड़का लगाती हो तो भी नए ही ट्रेंड सेट कर जाती हैं.
दीपिका पादुकोण के साड़ी कलेक्शन पर नजर डाले तो साफ है कि उन्हें ब्राइट कलर्स की साड़ियां सबसे ज्यादा पसंद हैं और खासकर लाल रंग की साड़ियां तो जैसे दीपिका के लिए ही बनी हों.
इस कलरफुल सब्यसाची साड़ी को पहन दीपिका पादुकोण एक रियलिटी शो में अपनी फिल्म छपाक को प्रमोट करने के लिए पहुंची थीं.
दीपिका की साड़ियों के साथ साथ उनके ब्लाउज लुक्स भी खासा सुर्खियों में रहती हैं.
दीपिका के इस लुक की बात करें तो वो शादी के बाद अपने परिवार में कजिन की शादी में व्हाइट साड़ी पहनकर पहुंची थीं. बड़े फ्लोरल प्रिंट वाली साड़ी इसके बाद से खूब डिमांड में आ गई थी.
दीपिका की साड़ियों के साथ साथ उनकी सपोर्टिंग ज्वैलरी भी खासा सुर्खियों में रहती हैं.
वहीं इस लाल लुक में दीपिका किसी रानी जैसी ही दिखाई दे रही हैं. साड़ी के साथ दीपिका ने हैवी चोकर सेट पहना था.
शादी से पहले रणवीर सिंह के साथ एक इवेंट में जब दीपिका इस ऑर्गेंजा साड़ी पहने पहुंची तो हर कोई उन्हें देखता रह गया.
वहीं दीपिका के साड़ी कलेक्शन की बात हो तो उनके इस लुक को कैसे भुलाया जा सकता है. व्हाइट साड़ी पर जब दीपिका ने रेड कंट्रास्ट ब्लाउज पहना तो फैशन में नया ट्रेंड सेट हो गया था.
दीपिका अक्सर ही फिल्म प्रमोशन और इवेंट्स में साड़ी पहने ही दिखाई देती हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका इन दिनों अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स की शूटिंग कर रही हैं. आखिरी बार दीपिका फिल्म 'छपाक' में दिखाई दी थीं. इसके बाद से ही फैंस को उनकी आने वाली फिल्मों का काफी बेसब्री से इंतजार है.
रॉयल ब्लू साड़ी में दीपिका के लुक के साथ साथ उनका ये हेयरस्टाइल भी खूब सुर्खियों में रहा था.
साड़ी पहने जब दीपिका पति रणवीर सिंह के हाथों में हाथ डाले दिखाई देती हैं तो उनकी खूबसूरत कहीं ज्यादा बढ़ जाती है.
अब तक के सबसे शानदार साड़ी लुक की बात करें तो वो है दीपिका का साउथ इंडियन थीम वाला रिसेप्शन लुक. इस दौरान गोल्डन जरी साड़ी के साथ जब दीपिका एमराल्ड ग्रीन ज्वैलरी पहने और मांग में सिंदूर भरे कैमरों के सामने आई तो आज तक उनका ये लुक चर्चाओं में रहता है.