शूटिंग के बाद काफी थकी नजर आईं Deepika Padukone, ओवरसाइज आउटफिट में हुईं स्पॉट
हालांकि थकावट उनकी आंखों पर साफ नजर आ रही थी. उन्होंने चेहरे को मास्क से कवर किया था लेकिन उनकी चाल ही बता रही थी कि दीपिका काफी थकी हुई हैं.
वहीं इस दौरान एक्ट्रेस ओवरसाइज आउटफिट में स्पॉट हुईं और साथ ही उनकी लग्जीरियस कार की झलक भी दिखी.
दीपिका पादुकोण आज आफ्टर शूटिंग स्पॉट की गई. जहां वो काफी थकी थकी सी नजर आईं. हालांकि उन्होंने कार में बैठने से पहले फोटोग्राफर्स को पोज भी दिए.
दीपिका की ये बॉडीकॉन ड्रेस है, जिसके साथ उन्होंने ब्लू कलर की जैकेट भी कैरी की है. साथ ही मैचिंग हील्स भी खूब चर्चाओं में है.(Source - instagram)
दीपिका के इस अंदाज और इस तस्वीर को खूब पसंद किया जा रहा है. वैसे इससे पहले दीपिका कुछ इस स्टाइल में दिखी थीं जो फैंस को खूब पसंद आया था. (Source - instagram)
वैसे इन दिनों दीपिका का समर लुक भी काफी ट्रेंड कर रहा है. ब्लू ड्रेस में दीपिका ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की है.