In Pics: मांग में सिंदूर भरकर जब निकलती हैं Deepika Padukone, 'मस्तानी' की खूबसूरती देख धड़क जाते हैं ना जाने कितने ही दिल
बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अपनी खूबसूरती के कारण दुनिया भर में तारीफे बटोरती हैं लेकिन जब जब दीपिका पादुकोण मां में सिंदूर भर कर निकलती हैं तो उनकी चेहरे से शायद ही किसी की नजरे हटने का नाम लेती हैं. आज हम आपको दीपिका के कुछ भरी मां वाले लुक्स दिखाने जा रहे हैं.
इसके साथ ही मुंबई में हुए वेडिंग रिसेप्शन में भी दीपिका ने मांग में खूब सारा सिंदूर लगाया जो कि उनके फैंस को खूब पसंद आया था.
इसके बाद दीपिका का सिंदूर लगाए तब देखा गया जब वो शादी के बाद रणवीर सिंह का हाथ थामें अपने रिसेप्शन में पहुंचीं. दीपिका के इस लुक में किसी महारानी की तरह दिखाई दे रही थीं.
शादी के बाद दीपिका पादुकोण एक इवेंट में लाल साड़ी पहने पहुंची थी. दीपिका ने अपने इस लुक को सिंदूर के साथ पूरा किया था. दीपिका की इस दौरान की तस्वीरें भी खूब वायरल हुई थीं.
इसके साथ ही दीपिका पादुकोण जब शादी के बाद अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी पर तिरुपति पहुंची तो सुर्ख बनासरी साडी और हैवी ज्लैवरी और मां में सिंदूर भरे बिलकुल दुल्हन ही लग रही थीं.
दीपिका पादुकोण को सबसे पहली बार सिंदूर लगाए एयरपोर्ट पर उस वक्त देखा गया था जब वो रणवीर सिंह के साथ शादी के बाद पहली इटली से लौटी थीं.
तिरुपति के बाद पहली वेडिंग एनिवर्सी पर रणवीर-दीपिका परिवार के साथ अमृतसर भी पहुंचे थे. इस दौरान दीपिका ने अपने पंजाबी लुक को भी सिंदूर के साथ टीमअप किया था.