Deepika Padukone के एक्स बॉयफ्रेंड Siddharth Mallya ने की गर्लफ्रेंड जैस्मीन से सगाई, घुटनों पर बैठ यूं पहनाई रिंग
दीपिका पादुकोण के एक्स बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ माल्या ने अपनी गर्लफ्रेंड जैस्मिन से सगाई कर ली है.
सिद्धार्थ ने बीते दिन हैलोवीन की शाम गर्लफ्रेंड जैस्मीन को घूटनों पर बैठकर प्रपोज कर उन्हें अंगूठी पहनाई.
इसकी कई तस्वीरें सिद्धार्थ ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं, जिसमें वे अपनी मंगेतर संग पोज देते नजर आ रहे हैं.
वहीं, उनकी मंगेतर जैस्मीन भी अपनी सगाई की अंगूठी फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं.
बता दें कि, सिद्धार्थ और जैस्मीन लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे, जिसके बाद अब दोनों ने सगाई कर अपने रिश्ते पर पक्की मुहर लगा दी है.
सिद्धार्थ और जैस्मीन की सगाई पर कई सेलेब्स ने भी उन्हें बधाई दी है, जिसमें फराह खान, अर्पिता खान और सोफी चौधरी जैसे सेलेब्स शामिल है.
सिद्धार्थ, जैस्मीन से पहले दीपिका पादुकोण को भी डेट कर चुके हैं. आईपीएल के दौरान दोनों का स्टेडियम में लिपलॉक काफी वायरल हुआ था.
बता दें कि, सिदार्थ माल्या बिजनेसमैन विजय माल्या के बेटे हैं और पेशे से एक मॉडल और एक्टर हैं. फैंस अब सिद्धार्थ और जैस्मीन की शादी का इंतजार कर रहे हैं.