किसी हैंडसम हंक से कम नहीं आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म का ये बच्चा, फिल्मों से है दूर लेकिन फिर भी हैं मशहूर
आमिर खान की फिल्म तारे ज़मीन पर से फिल्मी जगत में छाने वाले चाइल्ड एक्टर दर्शील सफारी किसी परिचय के मोहताज नहीं है.
मात्र 10 साल की उम्र में अपने किरदार से इतिहास रचाने वाले दर्शील अब 25 साल के हो चुके हैं. आज उनका जन्मदिन है तो हमनें सोचा क्यों ना आज उनके बारे में आपको उनसे जुड़ी कुछ रोचक बातें बता दी जाए.
दर्शील ने साल 2007 में तारे जमीन पर से फिल्मी जगत में डेब्यू किया था. और अपनी पहली ही फिल्म से उन्होंने इतिहास रच दिया.
ईशान अवस्थी के किरदार में दर्शील ने अपने आप को कुछ यूं उतारा कि मिस्टर परफेक्शनिस्ट भी उन्हें देख हक्के बक्के रह गए. आमिर खान ने इस फिल्म से अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू किया था.
एक हिट फिल्म देने के बाद दर्शील ने फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली. वह लंबे वक्त से लीड रोल में नजर नहीं आए लेकिन छोटे-छोटे प्रोजेक्ट्स में अक्सर दिखाई दे जाते हैं. अपनी लाइफ को एंजॉय करते हुए वह बहुत सिंपल जिंदगी जीना पसंद करते हैं.
बचपन में दर्शील जहां एकदम दुबले-पतले और क्यूट लगा करते थे. तो वहीं अब 25 साल के हो चुके दर्शील हैंडसम हंक बन चुके हैं. उनकी तस्वीरों पर कई लड़कियां दिल हार चुकी हैं.
सोशल मीडिया पर दर्शील अपने फैंस के साथ जुड़े रहते हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 178k फॉलोअर्स हैं.
जहां पहले दर्शील अपनी क्यूटनेस से सबको दीवाना बनाया करते थे तो वहीं अब दर्शील अपनी हॉटनेस से सबका ध्यान अपनी ओर खींचते हैं.