In Pics: टीम इंडिया के ऑलराउंडर Shivam dube ने की गर्लफ्रेंड से रचाया निकाह, यहां देखिए शादी की इनसाइड तस्वीरें
इंडियन क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर शिवम दुबे ने शुक्रवार 16 जुलाई को अपनी दोस्त अजुम खान से शादी कर ली है. इस बात की जानकारी खुद शिवम ने ही अपने सोशल मीडिया के जरिए सभी को दी है.
इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स टीम में खेलने वाले खिलाड़ी शिवम दुबे ने हाल ही में अपनी दोस्त अंजुम से मुस्लिम रीति रिवाज से शादी की है.
इस शादी की कुछ तस्वीरों को शिवम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. जिसके बाद लोग उन्हें बधाईयां दे रहे हैं. बता दें कि शिवम ने 16 जुलाई को अंजुम से शादी की है.
शेयर की गई इस फोटो में शिवम सिर पर सेहरा बांधे नजर आ रहे हैं. शिवम की पत्नी अंजुम खान मुस्लिम है. इसीलिए उन्होंने मुस्लिम रिति रिवाज का पालन करते हुए निकाह किया है. फोटो में शिवन हाथ उठाकर दुआ मांगते हुए दिखाई दे रहे हैं. और उनका चेहरा फूलों की लडियों से ढंका हुआ नजर आ रहा है.
शिवम ने शादी में शेरवानी पहनी थी. जो उनपर काफी सूट हो रही थी.