Bigg Boss Controversies : पहले सीज़न से अब तक बिग बॉस के घर में हो चुके हैं एक से बढ़कर एक विवाद
सबसे पहले बिग बॉस 14 की बात करें तो इस सीज़न में अब तक का सबसे बड़ा विवाद अभिनव शुक्ला और कविता कौशिक के बीच देखने को मिला है. घर से बाहर आने के बाद कविता के पति और खुद कविता ने भी अभिनव शुक्ला पर कई गंभीर आरोप लगा दिए हैं.
अरमान कोहली और सोफिया हयात के बीच के विवाद को तो कोई नहीं भुला सकता. इस विवाद के बाद तो अरमान कोहली के खिलाफ सोफिया ने रिपोर्ट तक दर्ज करा दी थी.
केआरके बिग बॉस के तीसरे सीज़न में पहुंचे थे और यहां पर उन्होंने गुस्से में आकर बोतल फेंकी थी जो सीधे शमिता शेट्टी को लगी थी. इस पर भी खूब विवाद हुआ था.
दसवें सीज़न में आए स्वामी ओम की हरकत को तो आज तक पब्लिक भुला नहीं सकी है. उन्होंने गुस्से में आकर एक बाउल में टायलेट किया और फिर उसे वी जे वानी पर फेंक दिया था.
बिग बॉस 13 में भी रश्मि देसाई के सामने जब सलमान खान अरहान खान की सच्चाई बयां की थी तब भी बिग बॉस के घर और बाहर भी काफी हलचल मच गई थीं. सलमान ने वीकेंड के वार में बताया था कि अरहान किस तरह उन्हें धोखा दे रह हैं.
आपको याद ही होगा कि सांतवे सीजन में कुशाल टंडन कैसे घर की दीवार फांदकर ही घर से चले गए थे. यहां तक कि को कंटेस्टेंट के साथ लड़ाई के बाद भी उन्हें घर से बाहर कर दिया गया था. इस मुद्दे ने भी खूब तूल पकड़ा था.