Chhorii-Hiccups & Hookups से लेकर Dil Bekaraar तक, इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होने जा रही हैं ये वेब सीरीज और फिल्में, देखें लिस्ट
सिनेमाघरों में नवंबर के आखिरी हफ्ते में दो बड़ी फिल्में अंतिम- द फाइनल ट्रुथ और सत्यमेव जयते 2 रिलीज होने जा रही है. सत्यमेव जयते रिलीज हो गई है और अंतिम रिलीज होने वाली है. वहीं अब ओटीटी पर भी कई फिल्में और वेब सीरीज देखने को मिलने वाली है. ऐसे में आइए जानते हैं किस प्लेटफॉर्म पर क्या नया कंटेंट आने वाला है.
नुसरत भरुचा स्टारर हॉरर फिल्म छोरी 26 नवंबर को रिलीज होने जा रही है. ये मराठी फिल्म लपाछपी का आधिकारिक रूपांतरण है.
हिक्कअप्स एंड हुकअप्स एक ऐसा पहला भारतीय ओरिजिनल शो है जो 26 नवंबर को लायंसगेट प्ले पर रिलीज होने जा रही है. इस शो में लारा दत्ता, राजकुमार राव, प्रतीक बब्बर और शिनोवा मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं.
योर ऑनर सीजन 2 को अगले 5 एपिसोड्स को सोनी-लिव पर 26 नवंबर को स्ट्रीम किय जाएगा. इस सीरीज में जिम्मी शेरगिल अहम भूमिका निभाते हुए नजर आने वाले हैं.
मारवल की सीरीज हॉक आई 24 नवंबर को डिज्नी हॉटस्टार पर हिंदी, तेलुगु, तमिल और मलयालम में रिलीज हो चुकी है. इस सुपर हीरो सीरीज में जेरेमी रेनर और हेली स्टेनफेल्ड अहम भूमिका में दिखाई दे रहे हैं.
हॉटस्टार पर दिल बेकरार वेब सीरीज 26 नवंबर को रिलीज होने वाली है. हबीब फैजल के निर्देशन में बनने वाली इस वेब सीरीज में राज बब्बर, पद्मिनी कोल्हापुरे, पूनम ढिल्लों, अक्षय ओबेरॉय और सहर बाम्बा अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं.
नेटफ्लिक्स पर क्रिसमस फैंटेसी फिल्म अ बॉय कॉल्ड क्रिसमस 24 नवंबर को रिलीज हो गई है. इसकी कहानी एक बेटे पर आधारित है, जो अपने पिता की खोज में निकल जाता है. जिल केनन द्वारा निर्देशित फिल्म इसी नाम से आये मैट हेग उपन्यास पर भी आधारित है
तेलुगु भाषाई फिल्म दृश्यम 2 प्राइम पर आज यानी 25 नवंबर को रिलीज हो चुकी है. मूल रूप से ये फिल्म मलयालम में बनी है जिसमें वेंकटेश अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं. जीतू जोसेफ के निर्देशन में बनी इस मलयालम फिल्म में मोहनलाल अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं.