बेहद Hot और Sizzling अंदाज में Roohi को प्रमोट कर रहीं हैं Janhvi Kapoor, तस्वीरें देखकर आप निगाहें नहीं हटा पाएंगे
अभिनेत्री जाह्नवी कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म रुही को प्रमोशन जी जान से कर रही हैं. फिल्म 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. प्रमोशन के दौरान जाह्नवी अलग-अलग अवतार में नज़र आ रही हैं. देखिए तस्वीरें
इसमें जाह्नवी के साथ राजकुमार राव, वरुण शर्मा और राजकुमार राव नज़र आएंगे.
फिल्म की रिलीज के बस दो दिन बचे हैं ऐसे में ये अभिनेत्री प्रमोशन में पूरा जी जान लगा रही हैं.
पांचवे दिन के प्रमोशन पर ही जाह्नवी ने अपना दूसरा लुक भी दिखा दिया. इस दौरान ये अभिनेत्री हॉट पिंक ड्रेस में नज़र आईं.
फिल्म के गाने नदियों पर में जाह्नवी हॉट अवतार में खूब लटके झटके दिखाती नज़र आई हैं.
(Photos- Instagram)
रुही के एक गाने में जाह्नवी का बहुत ग्लैमरस अवतार भी दिखा है.
दिल्ली में जब जाह्नवी फिल्म प्रमोट करने पहुंचीं तो उन्होंने अपना साड़ी लुक दिखाया.
मनीष मल्होत्रा की साड़ी में जब जाह्नवी ने ऐसा अवतार दिखाया तो फैंस उनके लिए क्रेजी हो गई.
ये फिल्म 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.
ये तस्वीरें जाह्नवी ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं. ये पांचवे दिन का लुक है जिसमें जाह्नवी कपूर डेनिम के साथ ब्लैक प्रिटेंड टॉप पहने नज़र आ रही हैं.
चेरी कलर के लिप्स्टिक भी जाह्नवी पर फब रहा है.