Chandigarh Kare Aashiqui Success Bash: पार्टी में शामिल हुए Hrithik Roshan, Ayushmann Khurrana से लेकर Vani Kapoor का ऐसा दिखा अंदाज
हाल ही में रिलीज आयुष्मान खुराना और वाणी कपूर की फिल्म चंडीगढ़ करे आशिकी खूब चर्चा में है. फिल्म को लेकर पॉजिटिव रिस्पॉन्स देखने को मिला है. लोगों को ये कहानी खूब पसंद आई है.
लिहाजा फिल्म की सक्सेस पार्टी मुंबई में हुई जिसमें केवल फिल्म की स्टार कास्ट ही नहीं बल्कि सुपरस्टार ऋतिक रोशन भी दिखे.
मुंबई के बांद्रा में मौजूद सेलेब्रिटी रेस्ट्रोरेंट ऑलिव में सक्सेस पार्टी को इन्जॉय किया गया जिसमें आयुष्मान खुराना, वाणी कपूर, ऋतिक रोशन और फिल्म से जुड़े खास लोग मौजूद दिखे.
इस दौरान फिल्म के लीड एक्टर्स वाणी कपूर और आयुष्मान खुराना मैचिंग आउटफिट में दिखे. दोनों ने ब्लैक कलर के आउटफिट कैरी किए.
ब्लैक लॉन्ग मिडी में वाणी कपूर बेहद खूबसूरत लग रही थीं तो वहीं आयुष्मान खुराना का स्टाइल भी जबरदस्त दिखा. लेकिन सारी लाइमलाइट लूट ले गए ऋतिक रोशन.
ऋतिक को फिल्म काफी पसंद आई है. हाल ही में उन्होंने पोस्ट शेयर कर वाणी कपूर की जमकर तारीफ भी की थी.