Celebs Avoid Romantic Scenes: फिल्मों में रोमांटिक सीन देने में इन एक्टर्स के छूटे पसीने, लिस्ट में शामिल नाम करेंगे हैरान !
तापसी पन्नू (Taapsee Pannu), कंगना रनौत (Kangana Ranaut) से लेकर कई सेलेब्स ऑनस्क्रीन रोमांटिक होने से खूब हिचकिचाए हैं.
तापसी पन्नू ने फिल्म हसीन दिलरुबा में कई रोमांटिक सीन्स दिए थे. तापसी पन्नू पन्नू ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके को-एक्टर्स हर्षवर्धन और विक्रांत दोनों ही रोमांटिक सीन देने में हिचक रहे थे.
बिपाशा ने वैसे तो कई फिल्मों में रोमांटिक सीन्स किए हैं लेकिन उन्हें भी लिपलॉक सीन्स करने में काफी हिचक होती थी. फिल्म जोड़ी ब्रेकर्स के दौरान जब बिपाशा को आर माधवन को किस करना था तब वह काफी असहज थीं.
इमरान खान को जब फिल्म मटरू की बिजली का मंडोला में अनुष्का शर्मा को किस करना था, तब वह काफी असहज थे. इमरान का मानना था ऐसे इंसान को किस करना जिसके साथ आप रोमांटिक तौर पर नहीं जुड़े काफी अजीब होता है.
कंगना रनौत ने करियर के शुरुआती दौर में कई रोमांटिक सीन्स दिए हैं लेकिन कुछ समय बाद उन्होंने ऐसी फिल्मों और सीन्स से तौबा कर दिया. यही कारण था कि कंगना ने डर्टी पिक्चर करने से इंकार कर दिया था.
हंगर गेम्स फ्रैंचाइजी में जेनिफर लॉरेंस को दो एक्टर्स के साथ रोमांटिक सीन देने थे. दोनों मेल एक्टर्स का कहना था कि जेनिफर लहसुन और टूना फिश खाकर किस करती हैं जो काफी बुरा होता है.
जेनिफर लॉरेंस ने पैसेंजर्स फिल्म को लेकर अपना एक्सपीरियंस शेयर किया था. एक्ट्रेस ने बताया कि फिल्म में एक शादीशुदा को-एक्टर को किस करने को लेकर वह काफी असहज थीं.
फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे फिल्म में डकोटा जॉनसन और जेमी डोरनन को भी कई लिपलॉक और रोमांटिक सीन्स देने थे. यह दोनों ही एक्टर्स के लिए कफी मुश्किल था.
रायन गॉसलिंग और रेचल मैकएडम्स को फिल्म नोटबुक में कई रोमांटिक सीन्स देने में काफी मुश्किल होती थी. दोनों ही पर्सनली एक-दूसरे को पसंद भी नहीं करते थे. हालांकि फिल्म के डायरेक्टर ने बताया था कि बाद में दोनों की दोस्ती हो गई थी.