कभी पिता लगाते थे पंचर, आज बेटा वीडियो बनाकर कमाता है करोड़ों, जानें यूट्यूबरर मनोज डे की सक्सेस स्टोरी
बात कर रहे हैं यूट्यूबर मनोज डे की. मनोज अपने टेक चैनल से यूट्यूब की दुनिया में काफी पॉपुलर हैं. Manoj Dey नाम से उनका चैनल है जहां वो गैजेट्स, टेक्नोलॉजी और मोटिवेशनल वीडियोज बनाते हैं. मनोज के 34 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं और वो हर महीने लाखों रुपये की कमाई करते हैं.
मनोज के शुरुआती संघर्ष की बात करें तो झारखंड के धनबाद का रहने वाला ये लड़का हाईस्कूल के बाद आईटीआई से ट्रेनिंग लेकर एक छोटी सी नौकरी करता था. गुजरात में एक फैक्ट्री में नौकरी से शुरु तो किया लेकिन काम में मन नहीं लगा तो नौकरी छोड़कर मनोज घर लौट आए.
घर वापस आने के बाद मनोज के सामने फिर रोजी रोटी का सवाल था. पिता पंचर की दुकान पर काम करके दिनभर में दो से ढाई सौ रुपये की कमाई कर पाते थे. जिसमें घर का खर्च बामुश्किल भी नहीं चल पाता था. ऐसे में मनोज ने बच्चों को ट्यूशन देना शुरू किया और एक साइबर कैफे पर भी नौकरी कर ली.
साइबर कैफे पर काम करने के दौरान मनोज ने एक दिन एक वीडियो देखा जिसका टाइटल था यूट्यूब से पैसे कैसे कमाएं. इस वीडियो को देखकर मनोज को भी लगा कि उन्हें भी इसके लिए कोशिश करनी चाहिए. इसके बाद मनोज के यूट्यूब के सफर की शुरुआत हो गई.
मनोज ने शुरुआत एक सिंगिंग चैनल से की लेकिन ये ठप हो गया. इसके बाद उन्होंने कॉमेडी वीडियोज पर भी ट्राय किया लेकिन ये तरीका भी काम नहीं आया. इसके बाद उन्होंने टेक चैनल शुरु करने की सोची और फिर कामयाबी के सफर का सिलसिला चल निकला.
टेक चैनल पर करीब डेढ सौ वीडियोज डालने के बाद उनका रेवेन्यू भी आना शुरू हो गया और शुरुआती कमाई करीब 80 डॉलर तक थी. फिर अचानक उनका एडसेंस अकाउंट तकनीकी कारणों की वजह से बंद कर दिया गया. ये मनोज के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं था. मनोज ने बताया कि इस झटके से वो डिप्रेशन में चले गए थे.
मनोज ने फिर से शुरुआत करने की ठानी और इस बार अपने नाम से चैनल की शुरुआत की. वो अपने पड़ोसी के घर में वीडियो बनाते थे. फिर धीरे धीरे गाड़ी पटरी पर आई और उन्हें कामयाबी मिलने लगी. 33000 सब्सक्राइबर्स के बाद उनका चैनल मॉनेटाइज हो गया. और फिर कमाई सालभर के अंदर ही हजारों से लाख तक पहुंच गई.
मनोज ने अपनी यूट्यूब की ही कमाई से 25 लाख रुपये की कार खरीदी है. साथ ही अब वो अपने कच्चे घर में नहीं बल्कि यूट्यूब की कमाई से ही जमीन खरीदकर नया आलीशान घर बनवाकर उसमें शिफ्ट हो चुके हैं. मनोज ने अपने परिवार का पूरा लाइफस्टाइल ही बदल दिया है और अब वो एक और नया घर तैयार करा रहे हैं.