Ebru Sahin: ग्लैमर के मामले में इस टर्किश अभिनेत्री का नहीं है कोई तोड़, खूबसूरत अंदाज़ देख आप भी हो जाएंगे इनके कायल
Turkish Actress Ebru sahin Photos: टर्की की जानी मानी अभिनेत्री एब्रू शाहिन (Ebru Sahin) ने ‘कान परासी’ (kan Parasi) के ज़रिए अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की थी.
वहीं इसके बाद साल 2017 में इन्होंने ‘इस्तांबुलू जेलिन’ (İstanbullu Gelin) नाम के ड्रामे के ज़रिए अपना टीवी डेब्यू किया.
एब्रू शाहिन को असली पहचान साल 2019 में आए ड्रामे ‘हरकाई’ (Hercai) से मिली, जिसमें इन्होंने ‘रेय्यान’ (Reyyan) का लीड किरादर निभाया.
‘हरकाई’ में इनका किरदार लोगों को काफी पसंद आया और फिर ये पूरी टर्की में काफी मशहूर हुईं. वहीं आज ये टर्की की एक पॉपुलर एक्ट्रेस बन चुकी हैं.
एब्रू शाहिन (Ebru Sahin) अपने फिल्मी लाइफ के अलावा अपने खूबसूरती को लेकर भी काफी चर्चा में रहती हैं.
ये सबसे ग्लैमरस टर्किश अभिनेत्रियों में से एक हैं, जो अपनी अदाओं से लोगों को अपना दीवाना बनाने का काम करती हैं.
एब्रू इंस्टाग्राम पर हमेशा ही अपनी ग्लैमरस हुस्न की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं जिसमें उनका अंदाज़ काफी कातिलाना होता है.
सोशल मीडिया पर भी एब्रू शाहिन (Ebru Sahin) काफी लोकप्रिय हैं. इंस्टाग्राम पर इन्हें 41 लाख लोग फॉलो करते हैं.